प्रतिनिधि, फतुहा फतुहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फतुहा थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर फोरलेन से नूतन पेट्रोल पंप के पास से 25 हजार रुपये के फरार इनामी हत्या आरोपित को गिरफ्तार किया है. वह फतुहा के बुद्धदेव चक का रहने वाला है. आरोपी साइबर गिरोह का भी सदस्य है. वह बिहार सहित कई राज्यों में एक ब्रांडेड कंपनी के सामान बेचने और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी करता था. उसके पास से चार मोबाइल, दो-तीन सीम कार्ड, एक रजिस्टर व ब्रांडेड कंपनी के कागजात मिले. फतुहा सीडपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान हत्याकांड का फरार आरोपित अभिषेक कुमार उर्फ टाइगर पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास किया, जिसे गिरफ्तार किया गया. नालंदा में खोल रखा है ऑफिस गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि नालंदा, पटना और नवादा जिले के उसके तीन दोस्त हैं, जिनमें विक्रांत कुमार (पटना), बुल्लु उर्फ मंटू (नवादा), शुमन शेखर (हिलसा) है. ये सभी मिल कर नालंदा में एक ऑफिस खोल रखे हैं. हम लोग कस्टमर केयर की तरह बात कर ब्रांडेड कंपनी के सामान बेचने और फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर आंध्रप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में नेटवर्क चलाकर ठगी काम करते हैं. ठगी के बाद रजिस्टर में लगाता था चिह्न गिरफ्तार अभिषेक उर्फ टाइगर के पास एक रजिस्टर मिला है जिस पर ओडिशा, आंध्रप्रदेश, पश्चिमबंगाल और बिहार के मुजफ्फरपुर के दर्जनों लोगों के नाम, मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी मिला है. जिस व्यक्ति से ठगी कर लेता था उसके नाम के आगे चिह्न लगा देता था और जिस व्यक्ति से ठगी नहीं कर पाता था उसके नाम के आगे कट का निशान लगा है. इसका मुख्य सरगना नालंदा के हिलसा और नवादा के दो साथी हैं, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

