26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिवर्स बायर-सेलर मीट. जुटे जाने-माने उद्यमी, पहुंचे खरीदार

केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के किसानों के उत्पादों की उचित कीमत दिलाने के लिए स्थानीय उत्पादों का निर्यात बढ़ाना जरूरी होगा.

बिहार के महिला व युवा निर्यातकों को दिलायेंगे अंतरराष्ट्रीय बाजार : चिराग संवाददाता,पटना केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के किसानों के उत्पादों की उचित कीमत दिलाने के लिए स्थानीय उत्पादों का निर्यात बढ़ाना जरूरी होगा. इससे किसानों की आय बढ़ेगी. मेरी मंशा है कि बिहार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े छोटे-छोटे युवा और महिला उद्यमी निर्यात करें. उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार दिलायेंगे.चिराग पासवान ने यह बातें पटना के ज्ञान भवन में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के निर्यात उत्पादों से जुड़ी रिवर्स बायर-सेलर मीट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं. कहा कि बिहार में निर्यात की अनंत संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल फूड बास्केट में भारत बड़ी ताकत बन कर उभर रहा है. इसमें बिहार की अहम हिस्सेदारी होगी. निर्यात को बढ़ावा देने कॉमन फेसिलिटी सेंटर बनाया जायेगा. 25 से 28 सितंबर तक वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन किया जायेगा. मीट बेहद उपयोगी साबित होगी : विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कृषि क्षेत्र के उत्पादों में निर्यात की संभावनाओं का दोहन होना चाहिए. जैविक उत्पाद भी हमारे खास उत्पाद हैं. किसानों को उद्यमी बनने की दिशा में प्रयास करना चाहिए. यह मीट इसके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. बिहार पूर्वी भारत का गेट- वे है : नीतीश मिश्र उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि बिहार पूर्वी भारत का गेट- वे है. इसका फायदा हमारे निर्यातकों को उठाना चाहिए. कहा कि मुजफ्फरपुर का फूड पार्क खास है. जल्दी ही पटना टर्मिनल लॉन्च होने वाला है. पूर्णिया सहित तमाम एयरपोर्ट जल्दी ही आकार लेने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel