27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ram Vilas Paswan RIP LIVE Updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग

Ram Vilas Paswan Death & RIP LIVE Updates : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. पटना के दीघा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत रामविलास का अंतिम संस्कार किया गया. बेटे चिराग पासवान ने दी पिता को मुखाग्नि दी. बता दें कि रामविलास पासवान गुरुवार शाम 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. शुक्रवार शाम पासवान का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से पटना लाया गया था.

लाइव अपडेट

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम माँझी ने शनिवार को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दलित नेता रामविलास पासवान को ‘भारत रत्न' से सम्मानित करने और उनके दिल्ली आवास को स्मारक घोषित करने की मांग की है

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की है.

दलितों के सबसे बड़े नेता थे रामविलास -सुशील मोदी

दिवगंत राजनेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के बाद देश में दलितों के सबसे बड़े नेता रामविलास पासवान थे. जेपी के बाद बिहार के वे पहले ऐसा नेता रहे जिन्हें मिलिट्री ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई.

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास

बिहार के कद्दावर नेता रामविलास पासवान का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना दीघा स्थित जनार्दन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. पासवान के पुत्र एवं सांसद चिराग पासवान ने मुखाग्नि दी.अंतिम संस्कार के दौरान दीघा स्थित घाट पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और ‘रामविलास अमर रहें' के नारे लगा रहे थे.

पिता को मुखाग्नि देते समय बेहोश हुए चिराग पासवान

रामविलास पासवान को मुखाग्नि देते हुए बेटे चिराग पासवान बेहोश हो कर गिर पड़े. पटना के दीघा के जनार्दन घाट पर नम आंखों से दी जारी है रामविलास पासवान को अंतिम विदाई. अंत्येष्टि से पहले दिवंगत रामविलास को राजकीय सम्मान.

सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

शुरू हुआ अंतिम संस्कार

पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर स्वर्गीय रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार शुरू हो चुका है. बेटे चिराग पासवान समेत परिवार के सभी लोग हैं मौजूद. जनार्दन घाट पर रामविलास पासवान को एक एक कर सभी नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं

रामविलास जी के कामों को हमेशा याद रखा जाएगा - सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कामों को हमेशा याद रखा जाएगा. वैसे तो हर किसी को एक न एक दिन जाना है, लेकिन इस प्रकार से किसी के जाने पर भारी पीड़ा और तकलीफ़ होती है.

थोड़ी देर में शुरू होगा अंतिम संस्कार

पटना के दीघ घाट पर स्वार्गीय रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंच चुका है. थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होगा. राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार.

सीएम,डीप्टी सीएम सहित कई वरीय नेता मौजूद

पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर तमाम बड़े नेता मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, अश्वीनी चौबे,बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई नेता वहां मौजूद हैं.

केंद्रीय मंत्री की अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों के साथ उनकी दोनों पत्नी भी शामिल हुई़. पति के अंतिम सफर में शामिल हुई दोनों पत्नी.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ये उनके जाने का समय नहीं था. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, एमएलसी संजीव सिंह समेत अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी.

पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर रामविलास का अंतिम संस्कार किया जाना है. इस दौरान बेटे चिराग पासवान पिता राम विलास पासवान को देंगे मुखाग्नि.

रामविलास को मिले भारत रत्न- बीजेपी मंत्री

बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रामविलास पासवान को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है.

कुशवाहा ने श्रद्धांजलि किया अर्पित

पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

नारों से गूंज उठा गगन

राम विलास पासवान के अंतिम यात्रा के दौरान कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैंहै. कार्यकर्ता गूंजे धरती आसमां, राम विलास पासवान जैसे नारे लगा रहे हैं

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 1

रामविलास के समर्थकों ने की ये मांग

अंतिम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इधर, उनके पटना स्थित आवास पर लगातार समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है. कुछ समर्थकों ने सांसद में उनकी आदम कद की प्रतिमा लगाए जाने की मांग भी उठायी है.

राम विलास पासवान के नाम अनूठा रिकॉर्ड, छः प्रधानमंत्रियों के साथ किया काम

राम विलास पासवान के नाम छः प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड है. वे वीपी सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और वर्त्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मंत्रिमंडल में रहकर काम कर चुके हैं.

2 बजे तक किया जा सकता है अंतिम संस्कार

लगातार राम विलास के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने लोगों की हुजूम जमा हो रही है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 2 बजे तक उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

केरल से भी पहुंचे नेता और समर्थक

केरल से भी पहुंचे नेता और समर्थक. इस दौरान उन्होंने राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि और कहा कि वे बहुत बड़े नेता थे. उन्होंने उनसे जुड़ी कुछ यादों को भी साझा किया.

अंतिम यात्रा के सारी तैयारियां पूरी

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 2

अंतिम यात्रा के सारी तैयारियां पूरी हो गयी है. श्रद्धांजलि देने वाले लोग लगाता पहुंच रहे हैं. करीब आधे घंटे में अंतिम यात्रा शुरू होगी. सत्ता से लेकर विपक्षी सभी दल पहुंच चुके है और कई समर्थक लगातार उनके पटना स्थित एसकेपुरी आवास पर पहुंच रहे है.

जीतन राम मांझी ने दी श्रद्धांजलि और कही ये बात...

जीतन राम मांझी उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचे श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि उनके किए गए कामों को पीढ़ी याद करेगी. उससे हमारा मार्गदर्शन भी होगा. रेलवे मंत्री बनने के बाद जब वे कुलियों के प्रति अपना सेवा भाव दिखाया, उस दिन से ही हम इनके कायल हो गए थे.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ये उनके जाने का समय नहीं था

पटना : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा रामविलास जी बिहार ही नहीं, देश के नेता थे, वो एक जन नेता थे. मैं अटल जी की सरकार में उनके साथ कोयला खान राज्य मंत्री था, मैं उनकी क्षमता जानता हूं. वो उपेक्षितों की एक बहुत बड़ी आवाज़ बने. ये उनके जाने का समय नहीं था.

अजय आलोक, जीतन राम मांझी और सांसद रामकृपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि

जेडीयू नेता अजय आलोक, हम के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद रामकृपाल यादव समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

राम विलास पासवान ने 11 चुनावों में 9 जीत हासिल की थी

राम विलास पासवान पिछले 32 वर्षों से राजनीति में थे. इस दौरान उन्होंने 11 चुनाव लड़ें. जिनमें नौ में उन्हें जीत मिली. वर्तमान में वे सत्रहवीं लोकसभा में मोदी सरकार के उपभोक्ता मामलात के मंत्री थे.

कब और कहां होगा अंतिम संस्कार

आज 1.30 बजे पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट में अंतिम संस्कार किया जाना है. इस दौरान बेटे चिराग पासवान पिता राम विलास पासवान को देंगे मुखाग्नि. इससे पहले समर्थकों के साथ-साथ परिवार वालों और राजनेताओं की भारी भीड़ लगी है. लोग दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा व मंत्री महेश्वर हजारी ने दी श्रद्धांजलि

उपेंद्र कुशवाहा व मंत्री महेश्वर हजारी अपने परिवार के साथ रामविलास के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

हाजीपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे, पार्थिव शरीर को जिला ले जाने की मांग

हाजीपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे है. अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को जिला ले जाने की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि कम से कम 10 मीनट के लिए भी हाजीपुर लाया जाये ताकि जिला वासी भी दर्शन कर पाए. आपको बता दें कि हाजीपुर ही पूर्व में उनका विधान सभा क्षेत्र रहा है. जहां से वे कई बार चुनाव जीत चुके हैं.

जेडीयू नेता आरसीपी सिंह समेत अन्य लोगों ने किया अंतिम दर्शन

एसके पुरी आवास भी भारी भीड़ जमी हुई है. सांसद रमा देवी, जेडीयू नेता आरसीपी सिंह समेत अन्य लोगों ने रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, एमएलसी संजीव सिंह समेत अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी है.

राम विलास की पहली पत्नी पहुंची पटना आवास

राम विलास की पहली पत्नी पहुंची पटना आवास पहुंच गयी है. वे अंतिम दर्शन के लिए शहर बन्नी से पटना स्थित एसकेपुरी आवास पहुंची है.आपको बता दें कि पहली पत्नी राजकुमारी से दो बेटियां हैं. पहली का नाम उषा और दूसरी आशा है. इस दौरान चिराग समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद है.

राम विलास पासवान का राजनीतिक करियर

राम विलास पासवान का राजनीतिक करियर 1970 के दशक में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के साथ शुरू हुआ था. वे पहली बार वर्ष 1969 में अलौली सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे.

पासवान के भाई पशुपति ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठाई

राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस की मांग, भाई को मिले भारत रत्न और 12 जनपत को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग उन्होंने उठाई है.

पटना में रामविलास पासवान के आवास पर उमड़ी नेताओं की भीड़

पटना में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर के बाहर कई राजनीतिक नेताओं और लोगों की भीड़ उमड़ रही है. रामविलास के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है.

आपको बता दें कि लोजपा के नेता के पार्थिव शरीर को कल रात दिल्ली से पटना लाया गया था. गुरुवार को उनका निधन हुआ था.

रामविलास पासवान की पहली पत्नी से दो बेटियां

उन्होंने बताया था कि उनकी पहली पत्नी राजकुमारी से दो बेटियां हैं. पहली का नाम उषा और दूसरी आशा है.

राम विलास पासवान की दूसरी शादी

राम विलास पासवान की दूसरी शादी 1983 में हुई थी. उन्होंने अमृतसर की एक एयरहोस्टेस और पंजाबी हिन्दू महिला रीना शर्मा से विवाह किया था. जिनसे उन्हें एक बेटा और बेटी हुई. बेटे चिराग पासवान पहले एक अभिनेता भी रह चुके हैं. बाद में वे बड़े राजनेता बने.

रामविलास पासवान की हुई थी दो शादी (Ram Vilas Paswan Marriage)

2014 में लोकसभा नामांकन पत्र भरने के दौरान खुलासा हुआ था कि उनकी दो शादियां हुई थी. जिसमें पहली पत्नी को 1981 में ही उन्होंने तलाक दे दिया था.

बिहार के खगड़िया में जन्मे थे राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan Birth Date, Place)

राम विलास पासवान जी का जन्म बिहार के खगड़िया जिले के शाहरबन्नी गांव में हुआ था. अनुसूचित जाति परिवार में जन्मे पासवान ने 1960 के दशक में राजकुमारी देवी से शादी की थी.

राम विलास पासवान के बारे में कुछ खास बातें (About Ram Vilas Paswan)

रामविलास पासवान दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे. वे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष के साथ-साथ एनडीए गठबंधन की सरकार के केन्द्रीय मंत्री भी थे. वे बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सोलहवीं लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते थे. राम विलास पासवान 9 बार लोकसभा सांसद तथा 2 बार राज्यसभा सांसद रहे चुके हैं.

बिहार के सीएम ने कही थी ये बात

बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान जी के निधन से हम सभी बहुत दुखी हैं. युवा अवस्था से ही वे जनता की सेवा में जुड़ गए थे. उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं साथ ही साथ कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं वे लोगों को याद रहें.

झारखंड के सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कही ये बात

पड़ोसी राज्य झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता एवं केंद्र सरकार में मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस खबर से मन आहत काफी हुआ है. उनके चले जाने से भारतीय राजनीति को एक अपूरणीय क्षति हुई है.

उन्होंने कहा है कि परमात्मा दिवंगत रामविलास जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहन करने की शक्ति दे.

इन बड़े नेताओं ने जताया शोक

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, कांग्रेस से मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार समेत अन्य राज्य के सीएम ने जताया दुख, दी श्रद्धांजलि.

आज सभी राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा

केंद्र सरकार ने राम विलास पासवान के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की है. ऐसे में आज देश के सभी राज्य के राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

पीएम मोदी ने राम विलास पासवान के निधन पर ट्वीट कर कही थी ये बात

पीएम मोदी ने राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया, उन्होंने कहा- पासवान जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का मेरा अभूतपूर्व अनुभव रहा है. कई बैठकों में उनके उठाये मुद्दे हमेशा गहन सोच वाले और व्यावहारिक हुआ करते थे. वे बुद्धिमत्ता से लेकर सुशासन तक, हर बात में विलक्षण थे. मेरी ओर से उनके समस्त परिवार और समर्थकों को संवेदनाएं.

ओम शांति

जब पीएम मोदी श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उन्होंने बेटे चिराग पासवान के कंधे पर हाथ रखकर ढांढस बंधाया. इस दौरान उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थीं.

कैसे हुआ पासवान का निधन

पासवान ने बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली के के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक थे. 74 वर्षीय पासवान लोजपा के संस्थापक भी थे. वे कई सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का ऑपरेशन भी हुआ था.

एयरपोर्ट पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन नहीं कर पाए थे बेटी-दामाद

शनिवार को रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने एयरपोर्ट पहुंचीं बेटी आशा देवी और दामाद अनिल कुमार साधु के साथ-साथ पूर्व सांसद पप्पू यादव को बाहर ही रोक दिया गया था. इसे लेकर अनिल ने नाराजगी भी व्यक्त की थी.

पार्टी कार्यालय में लगी भारी भीड़

रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए राज्य भर से लोजपा कार्यकर्ता पटना ऑफिस आए. उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में भारी भीड़ लग गई.

अंतिम संस्कार आज

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज अंतिम संस्कार होगा. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान मुखाग्नि देंगे.

रामविलास की बेटी-दामाद ने एयरपोर्ट किया हंगामा

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पटना आने पर उनकी पहली पत्नी की बेटी और दामाद ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया. उन्हें दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन करने के लिये अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई थी. पासवान की बेटी आशा देवी और दामाद अनिल साधु ने राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कार के सामने हंगामा किया जब वो लोजपा संस्थापक के अंतिम दर्शन करने आए थे.

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 3

पार्टी कार्यालय पहुंचा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर बिहार विधानसभा से लोजपा कार्यालय ले जाया गया हैं. यहां पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं जिन्होंने जिंदाबाद- जिंदाबाद के नारे लगाए. लोजपा ऑफिस में श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शरीर को बोरिंग रोड स्थित आवास पर ले जाया जाएगा.

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 4

बिहार CM नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कही थी ये बात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि रामविलास पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं. उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है. हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे.

पप्पू यादव को पटना एयरपोर्ट पर रोका

पटना एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर के आने के बाद जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को अंतिम दर्शन नहीं करने दिया गया. पप्पू यादव के घंटों इंतजार के बाद उन्हें अंतिम दर्शन से महरूम रखा गया. कारण अभी अस्पष्ट है.

बिहार विधानसभा पहुंचा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से बिहार विधानसभा लाया गया है. यहां सीएम नीतीश सहित पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. विधानसभा से फिर पार्थिव शरीर को लोजपा कार्यालय ले जाया जाएगा जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और लोजपा समर्थक मौजूद है.

गार्ड ऑफ ऑनर

एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को सेना की विशेष टुकड़ी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर. भारतीय सेना के कई अधिकारी, भाई पशुपति पारस, सीएम नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, सुशील मोदी, विजय चौधरी और तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने एयरपोर्ट पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि.

अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट पहुंचे कई नेता

एयरफोर्स के विशेष विमान से पासवान का पार्थिव शरीर थोड़ी देर पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचा. बताया जा रहा है कि इसमें चिराग पासवान समेत 40 लोग मौजूद थे. अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 5

पटना पहुंचा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर

वायुसेना के विशेष विमान से रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा. खबर है कि एयरपोर्ट पर खुद सीएम नीतीश पहुंचे हैं. सुशील मोदी सहित कई भाजपा और लोजपा नेता एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.

सुशील मोदी और राजीव प्रतार रूडी सहित कई नेता एयरपोर्ट पर मौजूद

थोड़ी देर में पटना पहुंचेगा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर. सुशील मोदी और राजीव प्रतार रूडी सहित कई नेता एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में राजद समर्थक मौजूद हैं.

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 6

लोजपा कार्यालय पर उमड़ी भीड़

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज कुछ देर बाद लोजपा के पटना स्थित कार्यालय पर लाया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए कार्यालय में भीड़ उमड़ी हुई है.

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 7

लोजपा ने जारी किया वीडियो

रामविलास पासवान मंडल मसीहा थे : पप्पू यादव

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे मंडल मसीहा थे. उन्होंने पासवान को सादगी से भरा, सदैव मुस्कुरा कर बात करने वाला व्यक्तित्व बताया. उन्होंने कहा कि वे अपनी मुस्कान से सबके दिल जीत लेते थे वाला और सबका दिल जीतने वाला इंसान बताया. उन्होंने कहा कि वे जाति-धर्म की संकीर्णता में कभी नहीं आये. वे सबसे प्यार करते थे, सब उनसे प्यार करते थे. कहा कि हमारी इच्छा थी कि वे एक बार बिहार का नेतृत्व करें. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि रामविलास जिस मंत्रालय में रहे उसे आम आदमी के लिए सुलभ बनाया. कुर्सी की पहचान उनसे थी, उनकी पहचान कुर्सी से नहीं थी

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना के लिए रवाना

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से पटना के लिए रवाना हो गया है. शाम 6.30 बजे पटना पहुंचेगी. कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है. तस्वीर में देखें..

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 8

फिल्मी हस्तियों ने भी दुख जाहिर किया

रामविलास पासवान के निधन पर फिल्मी हस्तियों ने भी दुख जाहिर किया है. कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.

आज रात लोजपा कार्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

रामविलास पासवान के निधन की खबर सुन बिहार के अलग-अगल जिलों से लोग लोजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं. रिश्तेदार-कार्यकर्ता सब मायूस हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक, आज रात आठ बजे रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर लोजपा के कार्यालय में रखा जाएगा.

जमुई के सांसद चिराग हैं 6 कंपनियों के मालिक, रामविलास पासवान छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति

कल पटना में अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर 6.30 बजे पटना पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि शनिवार 12.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि दीघा के जनार्दन घाट पर होगा.

राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की, मनमोहन ने लिखा पत्र

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोजपा नेता के निधन पर चिराग पासवान को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपनी यादों को साझा किया. पूर्व पीएम ने लिखा कि उनके निधन से देश ने एक महान दलित नेता खो दिया है जो समाज के गरीब और दबे-कुचले वर्ग के लिए हमेशा खड़े रहे. मैं आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. भगवान आपको ये असीम दुख सहने की क्षमता दे.

श्रद्धांजिल देने पीयूष गोयल भी पहुंचे

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर श्रद्धांजिल देने पीयूष गोयल भी पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान के परिवार को सांत्वना भी दी.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी श्रद्धांजलि 

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर श्रद्धांजलि देने पीयूष गोयल भी पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान के परिवार को सांत्वना भी दी.

पीयूष गोयल को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद उनके मंत्रालय का जिम्मा पीयूष गोयल को दिया गया है. पीयूष गोयल उपभोक्ता मामले, खाद्य और जनवितरण मंत्रालय का कामकाज भी देखेंगे.

भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने गहरी संवेदना व्यक्त की

लोजपा के संस्थापक सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. सांसद ने कहा कि बिहार प्रांत ने लोकप्रिय नेता को खो दिया है, उनकी कमी खलेगी. सांसद ने पूरे अंग प्रदेश की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की.

रामविलास पासवान के निधन पर अश्विनी चौबे ने शोक व्यक्त किया

लोजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शोक-संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बिहार भारत और दलित राजनीति को इससे अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस महान पीड़ा को सहने की शक्ति प्रधान करें. भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने भी रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत और बिहार ने अपने सबसे बड़े नेताओं में एक रामविलास पासवान को आज खो दिया.

पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी. कहकशां ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार जनों को सम्बल प्रदान करें. बिहार के साथ-साथ देश की अपूरणीय क्षति हुई है.

लोक जन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने शोक व्यक्त किया

लोक जन शक्ति पार्टी के भागलपुर जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि आज एक युग का अंत हुआ. इधर नागरिक विकास समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने मंत्री रामविलास पासवान के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. लोजपा जेएमएम लेबर सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद दास ने दुख व्यक्त किया

आठ बार लोकसभा व दो बार राज्यसभा सदस्य रहे

रामविलास पासवान 1972 से 1977 के बीच लोकदल और जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे. 1977 में रिकार्ड मतों से हाजीपुर सीट से सांसद निर्वाचित हुए. वो आठ बार लोकसभा सदस्य रहे थे. वो दूसरी बार राज्यसभा सांसद हैं.

रामविलास के पार्थिव शरीर के साथ आएंगे रविशंकर प्रसाद

इंडिगो विमान से 5 बजे दिल्ली से पटना रवाना होगा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर. केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद साथ में आएंगे. कल सुबह होगा अंतिम संस्कार

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.

शरद पवार, डी राजा और अमित शाह पहुंचे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार, गृह मंत्री अमित शाह और डी राजा रामविलास पासवान के आवास 12 जनपथ पहुंचे.

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 9

पासवान की अंत्येष्टि शनिवार को

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ दीघा के जनार्दन घाट पर होगा. उनका पार्थिव शरीर शाम 5 बजे दिल्ली से पटना लाया जाएगा. 6:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा होगी. फिर वहां से बिहार विधानसभा में उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा.

रामविलास पासवान को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रामविलास पासवान के घर पहुंचे. राष्ट्रपति ने चिराग पासवान व परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात कर सांत्वना दी.

कई केंद्रीय मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह भी रामविलास पासवान के घर 12 जनपथ पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले रामविलास पासवान के शव को लेकर आई एम्बुलेंस के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे.

यादों में रामविलास पासवान...

]

पीएम मोदी श्रद्धांजलि देने पहुंचे

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदानमंत्री नरेंद्र आवास पर पहुंचे. उन्होंने रामविलास पासवान के परिवार से मुलाकात की, उन्हें सांत्वना दी. चिराग पासवान के साथ बातें भी की.

राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सम्मान में राष्ट्रपति भवन और संसद भवन पर तिरंगे को आधा झुकाया गया. गृह मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक स्वरूप शुक्रवार को दिल्ली समेत सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. उनके अंतिम संस्कार के दिन भी ध्वज झुका रहेगा.

Ram Vilas Paswan Rip Live Updates:  पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग
Ram vilas paswan rip live updates: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, जीतनराम मांझी ने की भारत रत्न देने की मांग 10

अंतिम संस्कार शनिवार को

शुक्रवार की सुबह रामविलास पासवान का शव एम्स से दिल्‍ली निवास पर ले जाया गया है. वहां श्रद्धांजलि देने वाले आ रहे हैं. कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रीगण उन्‍हें श्रद्धांजलि देंगे. दोपहर में रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा.

रामविलास पासवानः ना काहू से दोस्ती,न काहू से बैर...सरकार चाहे UPA की हो या NDA की, अधिकांश समय मंत्री रहे, ये रिकार्ड भी उनके नाम

लोजपा ऑफिस और विधानसभा में दी जाएगी श्रद्धांजलि

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज तीन बजे पटना पंहुचेगा. पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा होने के बाद, लोजपा कार्यालय में दी जाएगी श्रद्धांजलि फिर विधानसभा में भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. दीघा घाट पर अंत्येष्टि होने की संभावना है.

Ram Vilas Paswan: घर से निकले डीएसपी बनने लेकिन विधायक बन कर लौटे थे रामविलास पासवान, जानें पिता ने क्यों दिए थे पांच सौ रूपए...

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें