23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीडब्लूसी की बैठक में आयेंगे राहुल-प्रियंका

आजादी के बाद पहली बार होनेवाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की विस्तारित बैठक प्रदेश पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में ही 24 सितंबर को आयोजित होगी.

संवाददाता, पटना

आजादी के बाद पहली बार होनेवाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की विस्तारित बैठक प्रदेश पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में ही 24 सितंबर को आयोजित होगी. सुबह 10 बजे से आरंभ होनेवाली बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी के अलावा देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों का जुटान होगा. बैठक में 225 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी भाग लेंगे़ इसको लेकर सदाकत आश्रम के हैंगर में बैठक को लेकर पंडाल सहित सभी तरह की तैयारियां शुरू हो गयी हैं.बैठक के सफल बनाने के लिए शनिवार को सदाकत आश्रम में प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव और पटना जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में तय किया गया कि जितने भी सदस्य बाहर से आयेंगे उनके स्वागत की बेहतर व्यवस्था और सुनिश्चित होनी चाहिए. सीडब्लूसी की विस्तारित बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी 23 सितंबर शाम को ही पटना में पहुंच जायेंगे. जानकारों का कहना है कि विस्तारित बैठक के बाद कांग्रेस सीडब्लूसी के दो-दो सदस्य 25 सितंबर को बिहार के सभी 38 जिलों में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इधर, प्रियंका गांधी का 26 सितंबर को होनेवाले बिहार दौरे के कार्यक्रम में परिवर्तन की संभावना है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी 26 सितंबर को पहले मोतिहारी में सभा करने के बाद पटना के सदाकत आश्रम में सभा करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel