पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने रविवार को कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में पॉलिटिकल टूरिज्म पर आये थे. वे राजनीति को कभी गंभीरता से लेने वाले नेता नहीं रहे.वोट अधिकार यात्रा के दौरान बिहार की जनता के पसीने और मेहनत की गंध उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई और जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ, वे मलयेशिया की यात्रा पर निकल गये. इससे साफ हो जाता है कि राहुल गांधी जनता से सीधे जुड़ने की ईमानदार कोशिश करने में हमेशा नाकाम रहे हैं. अरविंद निषाद ने कहा कि कांग्रेस ने जहां-जहां अन्य दलों के साथ गठबंधन किया, वहां-वहां उसने अपनी जमीन तो खोयी ही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

