11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों पर डीइओ लगाएं लगाम : निदेशक

शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को चेतावनी दी है, जो अपने शैक्षणिक कार्य को छोड़ कर स्थानांतरण और दूसरे स्थापना संबंधी कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से निदेशालय या विभागीय मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

स्कूल छोड़ कर स्थानांतरण के लिए विभाग का चक्कर काटने का मामला

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को चेतावनी दी है, जो अपने शैक्षणिक कार्य को छोड़ कर स्थानांतरण और दूसरे स्थापना संबंधी कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से निदेशालय या विभागीय मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं. विभाग ने जिला शिक्षा शिक्षा अधिकारियों सेे कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि ऐसे शिक्षकों विभाग के चक्कर न लगाएं. प्राथमिक निदेशक साहिला ने इस आशय का आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है. विभागीय पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों के स्कूल छोड़ कर विभागीय निदेशालय या विभाग के चक्कर काटे जाने से न केवल स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि विभाग का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. प्राथमिक निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि जिन शिक्षकों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रोफाइल अद्यतन नहीं है, उनकी प्रोफाइल खासतौर पर आधार संख्या एवं अन्य से संबंधित जानकारी तीन दिन के अंदर निदेशालय को उपलब्ध कराएं. साथ ही प्राथमिक निदेशक ने साफ किया है कि यदि स्थानांतरण के लिए ऑन लाइन किये गये अभ्यावदेन के आधार पर किसी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हो पाता है तो तो ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जरूरी जानकारी (ग्रिवांस रेड्रेसल) देने के लिए विकल्प प्रदान किया जायेगा. जिस पर वह अपनी ऑन लाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel