19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : फाइनेंस प्लानिंग विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

सेबी और एनएसइ के बैनर तले विशेष व्याख्यान में फैकल्टी मेंबर्स के साथ ही सैकड़ों विद्यार्थियों को फाइनेंस प्लानिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में मंगलवार को फाइनेंस प्लानिंग विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया. सेबी और एनएसइ के बैनर तले विशेष व्याख्यान में फैकल्टी मेंबर्स के साथ ही सैकड़ों विद्यार्थियों को फाइनेंस प्लानिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ विवेक कुमार ने सभी शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए व्याख्यान की शुरुआत की और डॉ श्वेता कुमारी ने मंच संचालन किया. व्याख्यान के मुख्य वक्ता सहायक प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार मौर्य, हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश ने फाइनेंस प्लानिंग विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए हमें बचत की प्रवृत्ति विकसित करनी पड़ती है. बचत का यह हिस्सा हमारी कमाई का लगभग 20 प्रतिशत होना चाहिए. निवेश से हम परिवार नियोजन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि निवेश करते समय हमें बाजार नियमों तथा वित्तीय साक्षरता की जानकारी होनी चाहिए. निवेश का प्रारूप बैंक एफडी, म्यूचुअल फंड, जमीन में निवेश, सोना, चांदी, बॉन्ड बाजार, शेयर बाजार के रूप में कर सकते हैं. उन्होंने निवेशकों से वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के सुझावों पर चर्चा की तथा बताया कि मौजूदा दौर में साइबर फ्रॉड काफी बढ़ गया है, जिससे बचने के लिए यह जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें. इसके साथ ही एपीके फाइल को ओपन नहीं करना चाहिए. इस प्रकार के कई और भी तरीके बताये, जिसे अपना कर साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी दैनिक व सामाजिक जीवन के विकास के लिए वित्तीय नियोजन का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है. इसके साथ साइबर फ्रॉड से भी बचने के लिए जानकारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एक सशक्त अर्थव्यवस्था के लिए वित्तीय नियोजन आवश्यक है, जिसके माध्यम से हम सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता डॉ मॉर्या से कई सवाल भी पूछे. अंत में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया. मौके पर डॉ विवेक कुमार, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ अनिल अकेला, डॉ मुन्ना मनीष, डॉ बबीता, डॉ अशोक, डॉ अख्तर अली, डॉ अनिल कुमार व दर्जनों शोधार्थीगण और सैकड़ों विद्यार्थीगण विभाग में उपस्थित होकर जूम प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्याखान में जुड़े रहे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel