संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग और पटना कॉलेज की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सेमिनार हॉल में एकत्रित सभी शिक्षक, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो मुहम्मद नाजिम ने किया. उन्होंने इस वर्ष ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के थीम- बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन पर चर्चा करते हुये प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता पर ध्यान देने की जरूरत है. विद्यार्थियों को प्लास्टिक उपयोग की पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से अवगत कराया गया तथा इससे निजात पाने की उपाय ढूंढने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि वे समाज में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करें. पटना कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष सह पटना विश्वविद्यालय कुलानुशासक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पेड़-पौधों को लगाने के साथ-साथ उसके बचाव पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इस अवसर पर भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ मीरा ठाकुर, डॉ सुधा कुमारी, डॉ मुन्ना मनीष, डॉ अशोक कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ राकेश, डॉ राम नरेश, डॉ श्वेता, नवनीत निगम, आशीष रंजन, पंकज कुमार गुप्ता, गोविंद, निशा प्रिया व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

