संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुलपति से मुलाकात कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थियों ने कहा कि एक सप्ताह पहले भी इसी मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन उसका जवाब नहीं दिया गया है. विद्यार्थियों ने पत्र के जरिये यह संदेश दिया है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने और चुनाव आयोजित कराने की अधिकारिक घोषणा 48 घंटे के अंदर विश्वविद्यालय की ओर से की जाये. छात्रों ने कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर हमें कोई उत्तर नहीं मिलता है, तो हम विद्यार्थियों के हित के लिए विवश होकर विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

