संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग में ऑल जियो सॉल्यूशनंस की ओर से क्षणिक विद्युत चुंबकीय विधि पर सोमवार को सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार में ऑल जियो साल्यूशंस के निदेशक संजीत शर्मा और शोभित ने सबसे पहले एक प्रस्तुति के माध्यम से टेम के महत्वपूर्ण उपयोग के बारे में बताया. इसके बाद निदेशक ने पटना सायंस कॉलेज के खेल मैदान में इसकी कार्यप्रणाली दिखायी गयी और डेटा को मापना सिखाया गया. इससे विद्यार्थियों को इस भूभौतिकीय तकनीक के इस्तेमाल करने के बारे में पता चला, जिससे जमीन के नीचे की संरचनाओं का पता विद्युत चुंबकीय तरंगों का उपयोग कर लगाया जा सकता है. यह तकनीक भूजल व खनिजों से संबंधित खोज में काफी सहायक होती है. इस कार्यक्रम में फील्ड सेशन में प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भूगर्भशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार ने किया. मौके पर भूगर्भशास्त्र विभाग स्नातक व स्नातकोत्तर और पर्यावरण विभाग के स्नातकोत्तर के विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

