पटना. श्रमिकों की मेहनत और परिश्रम से ही राज्य की प्रगति संभव हो रही है. बिहार के श्रमिक देश और विदेशों में भी निर्माण कार्य में लगे हैं. ये बातें दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में श्रम कल्याण दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि 11 कारखानों के 77 श्रमिकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है. मौके पर श्रम विभाग के सचिव दीपक आनंद, श्रमायुक्त राजेश भारती, बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

