– शिक्षामंत्री सहित कई विशिष्ट अतिथियों को बुलाने की तैयारी
संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 जनवरी को होना है. विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर है. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह 2023–25 में विभिन्न संकायों और पाठ्यक्रमों के 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से जारी गोल्डमेडलिस्ट की सूची में सबसे अधिक संख्या छात्राओं की है. जारी सूची के अनुसार कुल 31 गोल्ड मेडलिस्ट में से 22 छात्राएं और नौ छात्र शामिल हैं. विज्ञान, कला, मानविकी, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दीक्षांत समारोह को लेकर बुधवार को प्राचार्यों की बैठक भी बुलायी गयी है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए कई खास मेहमानों से संपर्क किया जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां करेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री सहित विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष सहित तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी आमंत्रण दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आठ से 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गयी है. इसमें 65 पीएचडी धारक सहित 31 टॉपरों को गोल्डमेडल दिया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से लगातार पांचवां दीक्षांत समारोह समय पर कराया जा रहा है. विश्वविद्यालय का सत्र पूरी तरह से नियमित है. कुलसचिव प्रो अबु बकर रिजवी ने बताया कि दीक्षांत समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह के लिए अलग-अलग कमेटियां बनायी जा रही है.
पीपीयू के टॉपरों की सूची
छात्र का नाम :विषयशुभम कुमार:वनस्पति विज्ञान
मनीषा कुमारी:रसायन विज्ञानकुणाल कुमार ठाकुर: इलेक्ट्रॉनिक्स
अक्षदा भट्ट:पर्यावरण विज्ञानआर्यन राज:गणित
मुस्कान कुमारी:भौतिक विज्ञानप्रगति कुमारी:जंतु विज्ञान
रेशमा दरख्शां:अंग्रेजीआर्या कुमारी:हिंदी
साक्षी सेजल:संगीतनीतीश कुमार:पाली
कुमार कृष्णानंद:दर्शनशास्त्रसुनीता यादव:प्राकृत
अनिकेत कुमार:संस्कृतवाज़दा तबस्सुम:उर्दू
जूही कुमारी:वाणिज्यसुनील कुमार:प्राचीन इतिहास
अमृता प्रीतम:अर्थशास्त्रसंध्या रॉय:भूगोल
सृष्टि रानी:इतिहासअंजनी कुमारी:गृह विज्ञान
जगदम्बा कुमारी:श्रम एवं समाज कल्याणमनीषा राज:राजनीति विज्ञान
फराह तबस्सुम:मनोविज्ञानजूली सिंह:लोक प्रशासन
छवि करीना:समाजशास्त्रआकांक्षा कुमारी:एमबीए
अनीश कुमार:एमसीएअदिति राज:एमएससी बायोटेक्नोलॉजी
सृष्टि कुमारी:पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञानशशि राज भारती: एमएड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

