14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड के फरार चार आरोपितों के घरों पर चस्पा किया इश्तेहार

नगर के जहानाबाद रोड में एक हत्याकांड के मामले में दर्ज कांड संख्या -298/25 के आलोक में मसौढ़ी पुलिस ने फरार चार अप्राथमिकी अभियुक्तों के घरों पर गुरुवार को न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चस्पा किया.

मसौढ़ी . नगर के जहानाबाद रोड में एक हत्याकांड के मामले में दर्ज कांड संख्या -298/25 के आलोक में मसौढ़ी पुलिस ने फरार चार अप्राथमिकी अभियुक्तों के घरों पर गुरुवार को न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चस्पा किया. इन फरार आरोपितों में धनरूआ थाना के दुभारा ग्रामवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र रविशंकर कुमार, रमनीबीगहा के बिनोद प्रसाद के पुत्र अनुज कुमार, भेड़गावां ग्रामवासी बिनोद कुमार के पुत्र गोल्डेन और कादिरगंज थाना के दौलताबाद के देवनंदन प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार हैं. इस बाबत पुलिस ने बताया कि इश्तेहार के बाद भी अगर फरार आरोपित समर्पण नहीं करते हैं तो न्यायिक प्रक्रिया पूरा कर उनके घरों को कुर्क किया जायेगा.

गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को थाना के पूरनचक निवासी मुकेश कुमार उर्फ छोटन कुमार को जहानाबाद रोड स्थित एक होटल के पास पूर्व से घात लगाये आरोपितों ने गोलियों से भून डाला था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel