– दस हजार रुपये की पहली किस्त पाने के लिए जीविका की साइट पर मिलेगा पोर्टल का लिंक – व्यवसाय में ही दस हजार खर्च करने की करनी होगी ऑनलाइन घोषणा संवाददाता, पटना शहरी क्षेत्र की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ देने के लिए बुधवार को पाेर्टल लॉन्च कर दिया गया. जीविका की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका लिंक जारी कर दिया गया है. योजना के तहत पहली किस्त दस हजार रुपये पाने के लिए इस लिंक पर आवेदन करना होगा. लिंक ओपन करते ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (शहरी) ऊपर शीर्षक में ही लिखा मिलेगा. इस पेज पर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (शहरी) का लाभ लेने के लिए यहां क्लिक करें, स्क्रॉल कर रहा है. इस पर क्लिक करते ही पहला सवाल पूछा जा रहा है कि क्या आप महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं. हां और ना के दो विकल्प दिये गये हैं. इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक करने के बाद पहली किस्त के रूप में मिले दस हजार रुपये का उपयोग जीविकोपार्जन गतिविधियों में करने का घोषणा पत्र भरना है. इसके लिए इस घोषणा के आगे दिए बॉक्स में केवल क्लिक कर देना है. शहरी लाभुक की उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व्यसाय में ही राशि खर्च करने की घोषणा के आगे क्लिक करने के पर आधार नंबर, आधार कार्ड पर अंकित नाम, फादर-हसबैंड नाम और मोबाइल नंबर अंकित करने का विकल्प सामने दिखेगा. इनके नीचे बॉक्स में सभी जानकारी अंकित करनी होगी. फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद पांच अंकों का ओटीपी आयेगा. ओटीपी सबमिट करते ही जिला, ब्लॉक, उम्र, कैटेगरी, मकान नंबर, उम्र, रोड नंबर आदि का विवरण सामने आ जायेगा. साथ ही इसी पेज पर उम्र 18 से अधिक और 60 वर्ष से कम होने, पति के आयकरदाता या सरकारी कर्मी नहीं होने, स्वयं सहायता समूह की बैठक में शामिल होने की सहमति देने, परिवार के किसी दूसरे सदस्य के स्वयं सहायता समूह में नहीं होने तथा बिहार के ही निवासी होने का प्रश्न दिखेगा. इनके आगे हां और ना के विकल्प में से किसी एक का चयन करना है. इसके ठीक नीचे बैंक और ब्रांच का नाम, आइएफसी कोड, बैंक खाता संख्या देने के कॉलम बनाये गये हैं. इसे भरना है. इसके ठीक नीचे व्यवसाय के विकल्प दिये गये हैं. इन विकल्पों का चयन करना के इसे सबमिट कर देना है. आधार कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान करना है अपलोड ऊपर दी गयी जानकारियों को भरने के बाद अंतिम प्रक्रिया करनी है. हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी के साथ आवेदिका को अपनी फोटो अपलोड करनी है. इसके बाद फाइनल सबमिट करना है. शहरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं काे नहीं भरना है फॉर्म इसी पोर्टल के सूचना पट्ट पर ही एक और जरूरी सूचना दी गयी है. इसमें बताया गया है कि शहरी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सदस्य को इस आवेदन को भरने की जरूरत नहीं है. वे अपने क्षेत्र स्तरीय संगठन (एएलओ)/ सीआरपी से संपर्क करेंगी. (एएलओ)/ सीआरपी स्वयं सहायता समूह की बैठक बुलायी जायेगी. इसी बैठक में समूह से जुड़ीं सभी सदस्यों का आवेदन समेकित रूप से भरा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

