फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के दौरान ग्राम खैरा में दबिश देकर 30 लीटर देसी शराब के साथ चार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से बरामद शराब को जब्त करते हुए सभी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शंकर रविदास, गांव देवकली, थाना धनरूआ सुरज मांझी, उम्र 35 वर्ष, पिता लालदेव मांझी, गांव खैरा, थाना गौरीचक, राम पुकार, उम्र 25 वर्ष, गांव नरमा महदीपुर, थाना फतुहा और मालती देवी, उम्र 45 वर्ष, पति रमेश मांझी, निवासी खैरा, थाना गौरीचक के रूप में की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

