महंगी बिजली और गर्मी में आते भारी-भरकम बिलों से परेशान बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) अब बिहार के गांव-गांव तक पहुंच गई है.
खासकर BPL और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपके पास अपनी छत है, तो आप भी पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाकर अपने घर का बिजली बिल हमेशा के लिए ‘जीरो’ कर सकते हैं.
क्या है पीएम सूर्य घर योजना? (PM Surya Ghar Yojana)
पीएम सूर्य घर योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका लक्ष्य एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल लगाकर परिवारों को 300 यूनिट तक प्रति माह मुफ्त बिजली प्रदान करना है, साथ ही सौर पैनल लगाकर अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी कमा सकते है. भारत सरकार इस योजना में घरों के रूफटॉप पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है,
BPL परिवारों की कैसे होगी ‘बल्ले-बल्ले’?
योजना के तहत 1 किलोवाट (1kW) का सोलर सिस्टम लगाने पर सरकार लगभग पूरी लागत सब्सिडी के रूप में दे रही है.
- 1 kW सिस्टम: अगर आप 1 किलोवाट का पैनल लगवाते हैं, तो सरकार 30,000 रुपये की सब्सिडी देती है.
- 2 kW सिस्टम: 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये की सब्सिडी.
- 3 kW या उससे ऊपर: 3 किलोवाट या उससे बड़े सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की फिक्स सब्सिडी मिलती है.
चूंकि 1kW की कीमत कम होती है और सरकार से सब्सिडी ज्यादा मिलती है इसलिए BPL परिवारों को अपनी जेब से ना के बराबर पैसा खर्च करना पड़ता है. बाकी बची राशि के लिए बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध करा रहे हैं.
पीएम सूर्य घर योजना में किसे मिलेगा लाभ?
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- परिवार के पास अपनी पक्की छत (Roof) होनी चाहिए जहां पैनल लग सके.
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- घर में पहले से बिजली कनेक्शन होना जरूरी है.
- BPL कार्ड धारकों और अंत्योदय परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है.
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों को तैयार रखें:
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बिजली का बिल (पुराना नहीं होना चाहिए)
- बैंक पासबुक (सब्सिडी इसी में आएगी)
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड (BPL स्थिति के लिए)
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? (How to Apply in PM Surya Ghar Yojana )
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इस योजना में आवेदन करने के लिए नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.
- ‘Apply for Rooftop Solar’ पर क्लिक करें.
- अपने राज्य (Bihar) और बिजली वितरण कंपनी (NBPDCL/SBPDCL) का चयन करें.
- अपना बिजली उपभोक्ता नंबर (Consumer Number) और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- लॉगिन करने के बाद फॉर्म भरें और छत की फोटो अपलोड करें.
- अप्रूवल मिलने के बाद रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर प्लांट लगवाएं.
- प्लांट लगने के बाद ‘नेट मीटर’ लगेगा और 30 दिनों के अंदर सब्सिडी आपके बैंक खाते में आ जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

