संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री को दलितों/पिछड़ों/अतिपिछड़ों के जीवन से जुड़े आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बात करने से पहले पर्याप्त जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. एक प्रधानमंत्री को संविधान और आरक्षण जैसे मुद्दे पर जानकारी का अभाव हो, यह उचित प्रतीत नहीं होता है.तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए गुरुवार को पटना में कहा कि सर्वप्रथम प्रधानमंत्री को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के “आरक्षण मॉडल” को अच्छे से समझ कर उसका अध्ययन करना चाहिए. मंडल कमीशन की रिपोर्ट में भी सभी धर्मों के सामाजिक रूप से पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की सिफारिशें हैं. पीएम को यह भी नहीं पता कि उनमें से कुछ सिफारिशें लागू है. तेेजस्वी यादव ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि विश्व के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल के आरोपित के पक्ष में वोट मांगते हुए प्रधानमंत्री कहते हैं कि इसे वोट देंगे, तो मोदी मजबूत होगा. बताइए भला? कहा कि मोदी की जगह अगर विपक्ष का कोई नेता विश्व के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल के आरोपित के बारे में ऐसा बोल रहा होता अथवा आरोपित के साथ स्टेज पर होता, तो भाजपा समर्थकों के लोगों के लिए होली जैसा पर्व होता?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है