पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी यानी सोमवार को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. जहां किसान सम्मान जनसभा को भी पीएम संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में लाखों किसानों व अन्य लोगों के आने का दावा भाजपा ने किया है. प्रशासन ने बेहद कड़ी तैयारी भी की है. हवाई अड्डा मैदान में जनसभा होना है. जहां दो मुख्य गेट के अलावे कई अन्य गेट बनाए गए हैं जिससे लोगों को प्रवेश मिलेगा. वहीं पीएम की जनसभा में कई चीजों के ले जाने पर रोक रहेगी. अगर उन सामानों के साथ आप जनसभा में घुसने की कोशिश करेंगे तो आपको एंट्री नहीं दी जाएगी.
एसपीजी ने थामी सुरक्षा की कमान
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम भागलपुर में है. सुरक्षा की कमान दिल्ली से आयी एसपीजी ने थाम ली है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा की सुरक्षा लगातार कड़े किये जा रहे हैं. जिन पुलिसकर्मियों या सुरक्षाबलों की ड्यूटी हवाई अड्डा मैदान में लगी है उन्हें प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विशेष दिशा निर्देश भी एसपीजी के द्वारा दिए गए हैं.
इन चीजों को लेकर जाने की रहेगी मनाही…
वहीं पीएम और सीएम के कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल के अलावे किसी भी सामान को लेकर जाने में रोक लगायी गयी है. जनसभा में शामिल होने वालों को केवल मोबाइल लेकर जाने की अनुमति होगी. किसी भी व्यक्ति को कोई अन्य सामान जैसे- चार्जर, पॉवर बैंक, पानी बोतल, तम्बाकू, गुटखा, कोई धातू, झोला, बैग, फूल-माला, गुलदस्ता आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
काले रंग का कोई भी कपड़ा लेकर गए तो रोका जाएगा
वहीं काले रंग का कोई कपड़ा लेकर अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. काले रंग के कपड़े में शर्ट, रूमाल, तौलिया, गमछा, कुर्ता या कोई भी ऐसा वस्त्र जो काले रंग का हो, उसे लेकर आए लोगों को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.
हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हवाई अड्डा मैदान में दो तरफ से अलग-अलग गेट तैयार किए गए हैं. इन गेटों पर सुरक्षा संयंत्रों को रखा गया है. जिसके जरिये अंदर प्रवेश करने वालों की जांच सख्ती से की जाएगी.