संवाददाता, पटना
राज्यसभा सांसद और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा को चुनावी रणनीति बताया. उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं के नाम पर राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है, जबकि बिहार की जमीनी जरूरतों पर कोई गंभीरता नहीं दिख रही है. यह बात गुरुवार को पीएम के दौरे से पहले महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़, राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव आदि मौजूद थे. मनोज झा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री वाकई बिहार के साथ खड़े हैं, तो उन्हें आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए. अब तक इसे नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला गया. साथ ही उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बिहार को किसी राज्य से ईर्ष्या नहीं, बल्कि पीड़ा है. बिहार भी गुजरात की तरह आर्थिक तरक्की करना चाहता है, लेकिन पीएम का ध्यान केवल अपने गृह राज्य पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है