संवाददाता, पटना स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के विकास से विकसित भारत का सपना साकार होगा. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में 40 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया है. पिछले सात महीने में अब तक प्रधानमंत्री बिहार में करीब एक लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. पूर्णिया के पहले गया जी, सीवान, मोतिहारी,पटना और भागलपुर की अपनी जनसभाओं में उन्होंने कई परियोजनाओं की सौगात बिहार को दी थी. पूर्णिया से ही पीएम ने 25,000 करोड़ से भागलपुर के पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. श्री पांडेय ने कहा कि अब बिहार के विकास को और रफ्तार मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

