संवाददाता, पटना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से मूल्यांकन और डिजिटल चेकिंग प्रणाली की तैयारी शुरू कर दी है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत एआइ से मूल्यांकन को लेकर तैयारी में तकनीक का सहारा केवल सटीकता को लेकर किया जायेगा. उतर पुस्तिकाओं की जांच पहले की तरह शिक्षक ही करेंगे. लेकिन उसकी क्रॉस चेक के लिए एआइ का सहारा लिया जायेगा. इसमें डेटा विश्लेषण, त्रुटि पहचान और मॉडरेशन सहयोग के लिए इसका सहारा लिया जायेगा. बोर्ड की ओर से पहले एआइ समर्थित उपकरणों और ऑनस्क्रीन मार्किंग की पायलट टेस्टिंग का परिणाम बेहतर रहने के बाद आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसइ डिजिटल उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की प्रक्रिया को और व्यापक करने की तैयारी की जा रही है. सीबीएसइ के सिटी कोऑर्डिनेटर का मानना है कि मानव और मशीन के इस मिश्रित मूल्यांकन मॉडल से जांच की प्रक्रिया तेज होने के साथ ही अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष भी बनेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

