11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायलट बता दिया शादी का झांसा, युवती से ठगे 17 लाख

जक्कनपुर थाने की पुलिस ने देवघर के नगर थाना क्षेत्र के एक धर्मशाला के पीछे छापेमारी कर पुरंदरपुर इलाके की रहने वाली एक युवती से धोखाधड़ी कर 17 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित गौतम मृणाल को गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, पटना

जक्कनपुर थाने की पुलिस ने देवघर के नगर थाना क्षेत्र के एक धर्मशाला के पीछे छापेमारी कर पुरंदरपुर इलाके की रहने वाली एक युवती से धोखाधड़ी कर 17 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित गौतम मृणाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे पटना ले आयी है. गौतम मूल रूप से जमुई जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ले का रहने वाला है. जक्कनपुर की युवती से उसकी दोस्ती जीवनसाथी डॉट कॉम पर हुई थी. गौतम ने अपने आप को एयर इंडिया का पायलट और सिंगर बताया था. साथ ही यह जानकारी दी थी कि वह मुंबई का रहने वाला है और वहीं काम करता है. इसके साथ ही उसने कई सेलिब्रेटी के साथ खींची गयी फोटो भी भेज कर इंप्रेस किया. उसने युवती से शादी के लिए हामी भरी और फिर उससे किसी न किसी तरीके से पैसे लेता रहा. गौतम पर आरोप है कि उसने युवती से अपने पिता वेदप्रकाश अंबष्ठ का इलाज दिल्ली में कराने के नाम पर झांसे में लेकर पहले करीब तीन लाख रुपये लिये. इसके बाद पिता की स्थिति गंभीर बता कर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली से वेल्लोर और फिर लंदन ले जाने की जानकारी दी और लाखों रुपये की मदद मांगी. युवती ने जब इतनी राशि देने में असमर्थता जतायी, तो वह गिड़गिड़ा कर रोने लगा. इसके बाद युवती ने किसी तरह से इंतजाम कर उसे बैंक के माध्यम से 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर भेज दिया. पैसे लेने के बाद गौतम उससे दूरी बनाने लगा. इसके बाद पुलिस ने जब जानकारी ली, तो पता चला कि वह एयर इंडिया में पायलट नहीं है. साथ ही कुछ दिनों पहले ही उसकी शादी हुई है. जब युवती को धोखाधड़ी की जानकारी मिली, तो दो अगस्त 2023 में जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने उसके खाते में रहे आठ लाख रुपये को फ्रीज कर दिया. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह अपना ठिकाना बदलता रहा. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित मुंबई से फ्लाइट से देवघर पहुंचा है. इसके बाद वह रांची निकलने की फिराक में है. लेकिन उससे पहले ही जक्कनपुर थाने के थानाध्यक्ष एचएन सिंह व दारोगा दिनेश मंडल पहुंच गये और देवघर नगर थाने की पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती से 17 लाख की ठगी करने के आरोप में गौतम की गिरफ्तारी देवघर से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें