20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 900 से अधिक पूर्व विधायक व 140 पूर्व विधान पार्षदों की पेंशन पर हर साल खर्च हो रहे 74 करोड़

Bihar News: विधानसभा के पूर्व सदस्यों के चिकित्सा खर्च को शामिल कर दिया जाये, तो इस पर ढाई करोड़ और विधान परिषद के पूर्व सदस्यों के चिकित्सा खर्च पर एक करोड़ का प्रावधान किया गया है.

शशिभूषण कुंवर/पटना. राज्य में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम बंद है. लेकिन, एक बार भी निर्वाचित होने वाले विधायक व विधान परिषद सदस्यों को उनके कार्यकाल समाप्त होने के बाद जीवनपर्यंत पेंशन का लाभ मिलता है. यहीं नहीं, उनके निधन के बाद भी पत्नी को पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया जाता है. राज्य कोष से सेवानिवृत्त विधायकों की पेंशन पर इस वित्तीय वर्ष में 63 करोड़ 65 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है, जबकि विधान परिषद के सेवानिवृत्त सदस्यों की पेंशन मद में 11 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

140 विधान परिषद के पूर्व सदस्य पेंशन पा रहे हैं

यह माना जा रहा है कि राज्य में नौ सौ से अधिक पूर्व विधायकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. वहीं, 140 विधान परिषद के पूर्व सदस्य पेंशन पा रहे हैं. विधानसभा के पूर्व सदस्यों के चिकित्सा खर्च को शामिल कर दिया जाये, तो इस पर ढाई करोड़ और विधान परिषद के पूर्व सदस्यों के चिकित्सा खर्च पर एक करोड़ का प्रावधान किया गया है. बिहार विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होने के बाद इन सदस्यों को वेतन-भत्ते और दूसरी सुविधाओं के नाम पर एक लाख 35 हजार मिलता है.

…आश्रित को भी आजीवन पारिवारिक पेंशन मिलती है

विधानसभा या विधान परिषद का पूर्व सदस्य होने के बाद भी उनको जीवनयापन के लिए पेंशन के रूप में अच्छी रकम दी जाती है. भूतपूर्व होने के बाद उन्हें पेंशन और कई सुविधाएं आजीवन मिलती हैं. निधन होने के बाद उनके आश्रित को भी आजीवन पारिवारिक पेंशन मिलती है. बिहार में यह भी प्रावधान है कि कोई राजनेता एक बार विधायक बनता है और उसके बाद फिर सांसद बन जाता है, तो उसे विधायक की पेंशन के साथ-साथ लोकसभा सांसद का वेतन और भत्ता मिलता है. इसके बाद अगर वह किसी सदन का सदस्य नहीं रह जाता है, तो उसे विधायक के पेंशन के साथ-साथ सांसद का पेंशन भी मिलता है.

सदानंद और रमई राम थे सबसे अधिक पेंशन पाने वाले पूर्व विधायक

विधानसभा के पूर्व सदस्यों में सदानंद सिंह और रमई राम सबसे अधिक पेंशन पाने वाले नेता थे. अब इन दोनों का निधन हो चुका है. जानकारों के अनुसार बिहार में आठ ऐसे पूर्व विधायक हैं, जिनको एक से डेढ़ लाख तक पेंशन मिलती है, जबकि 60 से अधिक को 75 हजार से एक लाख तक पेंशन मिलती है. राज्य में 254 पूर्व विधायक व विधान पार्षद 50 से 75 हजार तक प्रतिमाह पेंशन पाते हैं.

Also Read: अब NIA करेगी पटना में जेहादी ट्रेनिंग मामले की जांच, बिहार पुलिस ने की 26 संदिग्धों की पहचान, 5 गिरफ्तार
35 हजार रुपये प्रतिमाह है पूर्व विधायकों की पेंशन

बिहार में एक भूतपूर्व विधायक या भूतपूर्व विधान परिषद सदस्य को 35 हजार रुपये न्यूनतम पेंशन के तौर पर मिलते हैं. यह सिर्फ एक साल विधायक रहने पर ही मिलती है. इसके बाद वह सदस्य जितने साल विधायक के रूप में काम करता है, उतने वर्ष तक हर साल उनकी पेंशन में तीन-तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पांच साल तक विधायक या विधान परिषद सदस्य रहता है, तो उसे एक साल के लिए 35 हजार रुपये और अगले चार साल के लिए अतिरिक्त 12 हजार रुपये यानी कुल 47 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में जीवनपर्यंत मिलता है. वहीं, विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल छह साल का होता है. इस तरह किसी एक पूरे टर्म के बाद रिटायर होने पर प्रतिमाह पचास हजार रुपये के पेंशन के वे हकदार होते हैं.

पत्नी को 75 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन

पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद के कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद उन्हें मिलने वाली पेंशन राशि को उनकी मौत हो जाने पर 75 प्रतिशत पेंशन की रकम पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलती है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel