32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में बिक रहा 120 रुपए किलो देहरादून का मटर, नासिक की फूलगोभी मिल रही 40 रुपए प्रति पीस

बिहार में बाहर से जाड़े की सब्जियां आ रहीं है. इसलिए सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े है. खुदरा बाजार में कमोबेश सभी सब्जियां 30 से 50 रुपये प्रति किलो के भाव मिल रही हैं, जबकि एक सप्ताह पहले तक कई सब्जियों की कीमत 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक थी.

पटना शहर के विभिन्न बाजारों में जाड़े के मौसम वाली सब्जियां आ चुकी हैं. फिलहाल देहरादून का मटर 120 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि नासिक से आ रही फूल गोभी 40 से 50 रुपये प्रति पीस की दर बिक रही है. वहीं, इस बार अन्य सब्जियों के दाम भी चढ़े हुए हैं. खुदरा बाजार में कमोबेश सभी सब्जियां 30 से 50 रुपये प्रति किलो के भाव मिल रही हैं, जबकि एक सप्ताह पहले तक कई सब्जियों की कीमत 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक थी.

लोकल सब्जियों की आवक कम होने से दाम बढ़े

थोक कारोबारी अनिल कुमार ने बताया कि पटना की सब्जी मंडी में मटर देहरादून और दिल्ली से, तो फूल गोभी रांची और नासिक से आ रही है. पत्ता गोभी कर्नाटक, रांची और नेपाल से आ रही है. टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है. आवक कम होने से सब्जियों की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार सब्जियों के दाम अगले माह तक ऐसे ही रहेंगे.

बरसात में बाहर से आ रहीं जाड़े की सब्जियां

राम लखन मेहता ने बताया कि जुलाई के आखिर तक बारिश के दिनों में सब्जियों के फूल झड़ने, पानी भरने से सब्जियां गलने की शिकायत ज्यादा रहती है. ऐसे में मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से भावों में उछाल रहता है. मंडियों में लोकल सब्जियों की आवक घटने और बाहर से आ रही सब्जियों का ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने से सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: पटना में लाइसेंस बचाने को 157 दुकानदारों ने लिया फार्मासिस्ट का डिप्लोमा, 1050 दवा दुकानदार कर रहे पढ़ाई
एक नजर में भाव (प्रति किलो रुपये में)

मटर ——– 120

परवल ——– 30-40

भिंडी ——– 30-40

करैला ——– 25-40

कद्दू ——– 20-40

नेनुआ ——– 20-30

टमाटर ——– 40-50

फूल गोभी——– 40-50 (प्रति पीस)

पत्ता गोभी ——– 30-40

बोरो ——– 30-50

कुंदरी ——– 20-30

मूली ——– 40-60

खीरा ——– 40-60

शिमला मिर्च ——– 100-120

कच्चा केला ——– 30-40 प्रति दर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें