Patna News: पटना में स्कूटी सवार दो युवक ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गए. पहले एक महिला दारोगा को दोनों युवकों ने पीटा. सब इंस्पेक्टर का बाल पकड़कर उसकी पिटाई की. बचाने के लिए जब अन्य पुलिसकर्मी आए तो दोनों युवक उनसे भी भिड़ गए. बीच सड़क पर हो रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक आरोपी सिपाही का बेटा बताया जा रहा है. घटना कदमकुंआ थाना क्षेत्र की है.
बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, जमा हुई भीड़
कदमकुआं थाने के मछुआ टोली के पास सोमवार को स्कूटी सवार दो युवकों ने महिला दारोगा की पिटाई कर दी.दारोगा को बाल पकड़कर पीटा. जो पुलिसकर्मी बचाने आए उनसे भी युवकों ने मारपीट की. इसकी सूचना मिलने पर कदमकुंआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी थी. भीड़ ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को घेर लिया था. जिसके बाद कदमकुआं थाने की पुलिस ने लोगों को समझाया-बुझाया और वहां से हटाया. जिसके बाद दोनों युवकों की गिरफ्तारी की गयी.
ट्रैफिक पुलिस पर भी वसूली के आरोप
दोनों युवकों की पहचान गया के निवासी जमशेद और झारखंड के कैफी के रूप में की गयी है. इनमें एक युवक के पिता सिपाही हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस पर पैसा वसूलने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार, जब दोनों युवकों की स्कूटी रोकी गयी तो इससे विवाद छिड़ गया और मामला मारपीट तक आ पहुंचा.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, मछुआ टोली के पास ट्रैफिक पुलिस रोजाना की तरह खड़ी थी. उन्होंने एक स्कूटी को रोका जिसपर दो युवक सवार थे. जब युवक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो उनमें से एक युवक स्कूटी से उतरकर लोगों को बुलाने चला गया. एक युवक वहीं पर ट्रैफिक पुलिस से बहस करने लगा. इसी दौरान जब ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात महिला दारोगा वहां पहुंची और स्कूटी सवारों को कागज दिखाने के लिए कहा तो वो बदतमीजी करने लगा.
ट्रैफिक एसपी को दी जानकारी, दोनों युवकों पर केस दर्ज
बताया जा रहा है कि युवक ने महिला दारोगा के साथ हाथापाई शुरू कर दी. बाल पकड़कर दारोगा की पिटाई भी की है. इससे उनके गर्दन पर चोट लगी. जिसकी सूचना दारोगा ने तुरंत ट्रैफिक एसपी को दी. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि महिला दारोगा के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.