27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना नगर निगम ने कचरा उठाव के लिए शुरू की नई सुविधा, जारी किया गया नया टोल फ्री नंबर

पटना में कचरा के उठाव के लिए नगर निगम ने नई व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए नगर निगम ने नया टोल फ्री नंबर 155304 जारी किया है. जहां फोन कर शहर वासी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पटना शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपके गली मोहल्ले में कचरे का ढेर जमा हो गया है तो अब आप फोन करके नगर निगम को शिकायत कर सकते है. शिकायत के कुछ घंटों बाद कचरा उठाने वाली गाड़ी आ कर कचरा उठाएगी. इसके लिए नगर निगम ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. यह नंबर है 155304.

टोल फ्री नंबर की शुरुआत

पटना के कुछ हिस्सों में कचरा उठाव की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां रहने वाले लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर नगर निगम ने अब एक नई व्यवस्था के तहत टोल फ्री नंबर की शुरुआत की है. जिसपर लोग फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

गाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी

शहर के वार्डों में कचरा गाड़ियों की मॉनिटरिंग के लिए यह नई व्यवस्था तैयार की गई है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के जरिए वार्डों में जाने वाले कचरा कलेक्शन के गाड़ियों को जीपीएस तकनीक से भी ट्रैक किया जा रहा है. यानि कि अब कचरा उठाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इन गाड़ियों के एक-एक मिनट का हिसाब लिया जायेगा.

टोल-फ्री नंबर 155304 की शुरुआत

पटना के सभी वार्डों में कचरे के उठाव के लिए वाहन होने के बावजूद कई इलाकों में कचरा जहां तहां पड़ा रहता है. इसी कारण से नगर निगम ने नया एक्शन लेते हुए टोल-फ्री नंबर 155304 की शुरुआत की है. इसके तहत अगर आपको कहीं भी कचरा दिखे तो आप इस नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं.

Also Read: प्रधानमंत्री के पटना दौरे से पहले राजद ने की विशेष राज्य के दर्जे की मांग, भाजपा ने दिया जवाब
कचरा उठाव के लिए लगभग 785 गाड़ियां

पटना नगर निगम के सीमा में कचरा उठाव के लिए लगभग 785 गाड़ियां मौजूद है. ताकि पटना एक बेहतर स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आ सके. यहां कचरा उठाव में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों की संख्या स्वच्छता की राष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप शहर इंदौर से भी ज्यादा है. इंदौर में कचरा उठाव वाहनों की संख्या 550 है, वहीं पटना में इसकी संख्या 785 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें