Patna News: पटना के लोगों को ट्रैफिक जाम से जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है. वर्षों से लंबित मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड इस महीने से वाहनों के लिए खोल दी जाएगी. शनिवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने खुद परियोजना स्थल का निरीक्षण कर इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह 11 किलोमीटर लंबी सड़क दक्षिणी पटना से गया, जहानाबाद और बिहार शरीफ की ओर आने-जाने वालों के लिए गेमचेंजर साबित होगी.
महज 10 मिनट में तय होगा सिपारा से महुली का सफर
मंत्री ने जानकारी दी कि यह एलिवेटेड पथ आधुनिक यातायात का नया मील का पत्थर साबित होगा. सिपारा से महुली तक की दूरी जो अब तक ट्रैफिक के कारण लंबा वक्त लेती थी, अब वाहन महज 10 मिनट में पूरी कर पाएंगे. यह परियोजना संपतचक और पुनपुन क्षेत्र के लोगों के लिए भी खास राहत लेकर आएगी.
बदल रहा है दक्षिणी पटना का ट्रैफिक चेहरा
इस परियोजना को दो चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में मीठापुर से सिपारा तक 2.10 किमी का एलिवेटेड फोर-लेन रोड शामिल है, जबकि दूसरे चरण में महुली से पुनपुन तक 2.20 किमी लंबा एट-ग्रेड फोर-लेन रोड बनाया गया है. भूपतिपुर से पुनपुन तक के 9 किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा.
Also Read: पटना में बड़ा पुलिस फेरबदल, SSP ने एक साथ 14 अफसरों का किया ट्रांसफर
अंतिम चरण में रैंप, लाइटिंग और पेंटिंग का काम
मौके पर मौजूद पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार पूड़कलकट्टी, BSRDC के मुख्य महाप्रबंधक बब्लू कुमार और उप महाप्रबंधक प्रेम शंकर ने जानकारी दी कि रैंप की फिनिशिंग, लाइटिंग और पेंटिंग का कार्य अंतिम चरण में है और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए इसे समय पर पूरा किया जा रहा है.