22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Lathi Charge: ADM की लाठी से घायल युवक ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, दोषी पर कार्रवाई की मांग

पटना के एडीएम के के सिंह के लाठी से घायल हुआ अभ्यर्थी मोहम्मद अनिसुर रहमान बिहार सरकार से मांग कर रहा है की जल्द से जल्द दोषी एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पीड़ित ने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए राज्य के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पांच दिनों का समय दिया है.

पटना में सोमवार को 7 वें चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए लाठी चार्ज का मामला अब गरमाता जा रहा है. अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बरसाई गई लाठियों के बाद सरकार ने जांच के आदेश तो दे दिए परंतु अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी बात से आहत पीड़ित छात्र अनिसुर ने सरकार को अल्टिमेटम दे दिया है.

दोषी एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

पटना के एडीएम के के सिंह के लाठी से घायल हुआ अभ्यर्थी मोहम्मद अनिसुर रहमान बिहार सरकार से मांग कर रहा है की जल्द से जल्द दोषी एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पीड़ित ने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए राज्य के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पांच दिनों का समय दिया है.

तिरंगे के अपमान को नहीं भूलेंगे 

मोहम्मद अनिसुर रहमान का कहना है की पुलिस देश और देश के सम्मान के साथ ज्यादती कर रही है. उसने कहा की सारी दुनिया ने देखा है की कैसे हमारे तिरंगे का अपमान हुआ है. हम कोई तालिबानी नहीं है. हम अपने देश का झण्डा ऊंचा कर रहे थे और आगे भी करते रहेंगे. लेकिन जो तिरंगे का अपमान हुआ है उसे हम जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.

Also Read: तेजस्वी यादव से युवक ने ट्विटर पर कहा- भैया आपके सत्ता में आने के बाद से गर्लफ्रेंड अब रोज करती है फोन

पीड़ित अनिसुर ने कहा की हमारी तो बस एक ही मांग थी की सातवें चरण के शिक्षक नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाए. राज्य में कई शिक्षक अभ्यर्थी सालों से बेरोजगार बैठे हैं. सभी CTET और BTET भी क्वालीफाई किए हुए हैं.

तेजस्वी ने डीएम से की थी बात 

इस घटना के बाद तेजस्वी यादव के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया था की “माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की. DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी?दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें