36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के पुत्र को मारी गोली, मौके पर मौत

मृतक अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से अरवल जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में दोनों पिता-पुत्र को गांव के ही एक युवक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रोक लिया और फिर पुत्र के सिर में दो गोली मार दी.

राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. आए दिन नयी आपराधिक घटना सामने आती रहती है. इसी क्रम में अब एक गोलीबाड़ी की घटना सामने आई है. मामला पटना के गौरीचक थाना के सूड़ीहा गांव का हैं जहां अपराधियों ने वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. लोगों का ऐसा कहना है की चुनावी रंजिश में यह हत्या की गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव क अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल अस्पताल भेज दिया.

अपराधियों ने वार्ड सदस्य के पुत्र को मारी गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से अरवल जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में दोनों पिता-पुत्र को गांव के ही एक युवक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रोक लिया और फिर पुत्र के सिर में दो गोली मार दी. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सूड़ीहा गांव की वार्ड सदस्य किरण देवी के पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

क्या कहते हैं मृतक के चाचा 

मृतक के चाचा का कहना है कि गांव के रहने वाले सुबोध कुमार ने ही अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हुए पंचायत चुनाव में मृतक की मां किरण देवी ने वार्ड सदस्य के पद पर सुबोध के समर्थक को चुनाव में हरा दिया था. जिसके बाद से दोनों परिवार के बीच लगातार विवाद चल रहा था. इसी कारण सुबोध ने उनके भतीजे सुबोध की गोली मार कर हत्या का दी है.

सभी आरोपी फरार 

घटना के संबंध में गौरिचक थाना के चौकीदार ने बताया कि पिछले वर्ष हुए पंचायत चुनाव के बाद से दोनों परिवार के लोगों में चुनावई रंजिश चल रही थी. इसी विवाद में सुबोध ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर वीरेंद्र की हत्या कर दी. ऐसा बताया जा रहा है कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.

Also Read: औरंगाबाद में मेडिकल में असफल छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कई महीनों से थी डिप्रेशन में
पुलिस कर रही छानबीन 

मामले में गौरिचक के थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. सभी फरार आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इस घटना के बाद से परिवार और गांव में मातम पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें