22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: अपराधियों ने PMCH के 2 डॉक्टरों से मांगी रंगदारी, पढ़िए चिट्ठी भेज किसे पैसा देने के लिए कहा

Extortion demand from PMCH Doctors रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि रंगदारी की रकम महावीर मंदिर के पास एक भिखारी को देकर लौट जाये. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.

पीएमसीएच के दो डॉक्टरों (Extortion demand from PMCH Doctors) से वंचित समाज के नाम पर पत्र भेजकर पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. रंगदारी की मांग पीएमसीएच के औषधि विभागा के अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर और स्त्री रोग व प्रसव विभागा की अध्यक्ष डॉ गीता सिन्हा से की गयी है. रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि रंगदारी की रकम महावीर मंदिर के पास एक भिखारी को देकर लौट जाये. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. इस संबंध में दोनों डॉक्टरों ने पीरबहोर थाने में 24 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया है.

Also Read: Bihar Weather Update: ठंड में गर्मी का अहसास, जानें बिहार में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने बताया कि दोनों पत्र वचित समाज के नाम पर ही भेजे गये हैं. लेकिन, दोनों पागल हैं. डॉ गीता सिन्हा को 21 दिसंबर को लिफाफे में पत्र मिला. रंगदारी मांगे जाने वाली चिट्ठी लिखने वाले ने खुद को वंचित समाज का बताया है. इस पत्र में उसने अपना पता वीरचंद पटेल पथ लिखा है, जबकि दूसरी चिट्ठी 22 दिसंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे डाॅ कौशल किशोर को भेजी गयी.

Also Read: Niyojit Shikshak: बिहार बोर्ड या बीपीएससी जानें कौन आयोजित करेगा नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा

उन्हें भी वंचित समाज के नाम पर पत्र भेजा गया, जिसमें पता 191, तारेगना, मसौढ़ी लिखा था. डॉ कौशल किशोर को 30 दिसंबर या दो जनवरी 2024 तक रुपये देने को कहा गया है. रंगदारी मांगने वाले ने कहा है कि महावीर मंदिर के पास उन्हें लाल या गेरुआ रंग का कंबल लपेटा भिखारी मिलेगा, जिसे सौ रुपये देने के बाद उन्हें रंगदारी की रकम से भरा लिफाफा देना होगा. मालूम हो कि इससे पहले भी पीएमसीएच के ही एक दंत चिकित्सक से रंगदारी की मांग की गयी थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel