31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Patna Corona Cases: पटना में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मिले 2498 नये पॉजिटिव मरीज, मौत का सिलसिला जारी

पटना जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. लॉकडाउन के बाद भी संक्रमितों के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे. रोजाना 2500 से अधिक मरीज संक्रमित पाये जा रहे हैं. इनमें 25 से 30 गंभीर मरीजों की मौत हो प्रतिदिन शहर के अलग-अलग अस्पतालों में हो रही है. शनिवार को पटना जिले में 24 घंटे के अंदर 2498 नये मरीज कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं.

पटना जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. लॉकडाउन के बाद भी संक्रमितों के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे. रोजाना 2500 से अधिक मरीज संक्रमित पाये जा रहे हैं. इनमें 25 से 30 गंभीर मरीजों की मौत हो प्रतिदिन शहर के अलग-अलग अस्पतालों में हो रही है. शनिवार को पटना जिले में 24 घंटे के अंदर 2498 नये मरीज कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं.

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,734

इनमें सबसे अधिक शहर के कंकड़बाग और पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दूसरे नंबर पर फुलवारीशरीफ, रामकृष्णा नगर, शास्त्रीनगर और दानापुर इलाके के मरीज शामिल हैं. वहीं, ग्रामीण इलाके के भी मरीज अधिक पॉजिटिव पाये गये हैं. जिले के पालीगंज, मोकामा, बाढ़, बिहटा, धनरूआ, मसौढ़ी, फतुआ, मनेर आदि इलाके के मरीज भी अधिक पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही पटना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,734 पहुंच गयी है. शनिवार को 1050 से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिन्हें होम आइसोलेशन व अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है.

कोरोना से मरीजों की मौत का जारी है सिलसिला

कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स और एनएमसीएच समेत प्राइवेट अस्पतालों में रोजाना मरीजों की मौत हो रही है. इसी क्रम में शनिवार को पीएमसीएच में नौ और आइजीआइएमएस में चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. पीएमसीएच में मरने वालों में मुजफ्फरपुर निवासी 23 साल के नरेश कुमार, पटना के 45 साल के अवधेश दास, 56 साल की मीना कुमारी, राजेंद्र महतो, शीला देवी, शांति देवी और इब्राहिम अंसारी शामिल हैं. इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिले के रहने वाले हैं.

Also Read: EDLI Scheme: कोरोना संक्रमण से मौत होने पर अब कर सकते हैं क्लेम, जानें किन्हें मिल सकता है इसका लाभ और क्या है पूरी प्रक्रिया
पीएमसीएच में 223 मरीजों की कोविड से मौत

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में 92 मरीज ऑक्सीजन पर भर्ती हैं. शनिवार को 15 नये मरीजों को भर्ती किया गया जबकि चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया़ अब तक पीएमसीएच में 223 मरीजों की मौत कोविड से हो चुकी है. वहीं, आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि चार मरीजों की मौत हुई है जबकि नौ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में कुल 223 कोविड के मरीज भर्ती हैं और 60 मरीजों को आइसीयू में भर्ती किया गया है. कुल 30 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

NMCH में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला कायम

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला कायम है. शुक्रवार व शनिवार को भी अस्पताल में 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. शनिवार को अस्पताल में पांच मई को भर्ती त्रिवेणीगंज सुपौल के 43 वर्षीय अनिल कुमार सिंह, छह मई को भर्ती सकसोहरा बाढ़ पटना के 52 वर्षीय प्रतिमा देवी, सात मई को भर्ती करमलीचक पटना के 35 वर्षीय धर्मेद्र कुमार, शेरपुर मनेर पटना के 75 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद सिंह, गरखा सारण के 25 वर्षीय मनीष कुमार शर्मा, नौबतपुर पटना के 60 वर्षीय मालती देवी, 30 अप्रैल को भर्ती साहिबगंज सलीमपुर मुजफ्फरपुर के 32 वर्षीय सन्नी कुमार की मौत हुई, जबकि शुक्रवार को सात मई को अस्पताल में भर्ती दीप नगर नालंदा के 56 वर्षीय शीला कुमारी, दो मई को भर्ती जलालपुर छपरा सारण के 32 वर्षीय सुनील कुमार सिंह, 28 अप्रैल को भर्ती मशरक सारण के 38 वर्षीय विजय कुमार ठाकुर, 25 अप्रैल को भर्ती पटना के 78 वर्षीय कृपा शंभु अग्रवाल, 15 अप्रैल को भर्ती समस्तीपुर के 62 वर्षीय आशा सिन्हा की मौत हुई. अस्पताल में संक्रमित 527 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.

एम्स में चल रहा 297 मरीजों का इलाज

पटना एम्स में शनिवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 36 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक आदर्श नगर के 90 वर्षीय सुर्यदेव ठाकुर, नालंदा के 56 वर्षीय हरि नारायण प्रसाद, सारण की 34 वर्षीय राखी कुमार जबकि फुलियाटोला की 49 वर्षीय गायत्री देवी की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 36 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. इनमें 15 लोग पटना के हैं. इसके अलावा एम्स में 38 लोगों ने कोरोना को डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं शनिवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 297 मरीजों का इलाज चल रहा था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें