Patna News: पटना में ओला, ऊबर और रैपिडो ने कैब का किराया बढ़ा दिया है. राजधानी के लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अब कैब में अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं .सोमवार से इसका किराया 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ गया है. नॉर्मल दिनों से अब अधिक किराया देकर लोग सफर करने पर मजबूर हैं. यात्रियों का दबाव बढ़ने पर कैब का इंतजार भी लोगों को काफी देर तक करना पड़ रहा है.
बुकिंग की तुलना में कैब कम पड़ रहे
ओला, ऊबर व रैपिडो ने कैब का किराया सोमवार से 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक सप्ताह से एप आधारित कैब की बुकिंग सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक हो रही है. बुकिंग की तुलना मे कैब कम पड़ जा रहे हैं.
कैब कम होने पर ऑटो का मिल रहा ऑप्शन
राजधानी पटना के रैपिडो एप के इंचार्ज गौतम ने इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 दिनों से एप के द्वारा कैब की बुकिंग करीब 35 प्रतिशत तक बढ़ी हुई है. वहीं कई बुकिंग में तो कैब कम होने की वजह से सिर्फ ऑटो का विकल्प ही दिया जा रहा है.
कब नॉर्मल होगा किराया?
रैपिडो के इंजार्च गौतम ने यह भी बताया कि फिलहाल इन समस्याओं की वजह से मैनेजमेंट भी काफी परेशान चल रहा है. हालांकि इंचार्ज ने आश्वासन दिया है कि दो दिनों के अंदर पैसेंजरो की सभी परेशानियों को हल कर दिया जायेगा और कैब का फेयर सामान्य दिनों की तरह हो जायेगा.