बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे युवक ने सफर का वीडियो बनाया है. ट्रेन के अंदर रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पानी के बोतल की बिक्री अधिक दाम पर हो रही है. जबकि पेंट्री से उस लोकल पानी के बोतल बेचने की अनुमति भी नहीं मिलती है. कांग्रेस के द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने रेलवे को इसकी शिकायत की. जिसके बाद ग्रीन और ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने कुछ युवक उक्त यात्री के पास आए. इन युवकों के पेंट्रीकार के वेंडर कर्मी होने की संभावना है. ऑनलाइन हुई शिकायत से गुस्साए इन युवकों ने उस यात्री को अपर बर्थ से जबरन नीचे उतारा. इस दौरान अपर बर्थ पर चढ़कर भी उसकी पिटाई भी की. युवक अपने हाथ से बह रहा खून दिखा रहा है. पूरा वीडियो पीड़ित यात्री ने रिकॉर्ड किया है. वेंडरों की गुंडागर्दी रिकॉर्ड हुई है.
लेटेस्ट वीडियो
Video: ‘नीचे उतार इसको, कंप्लेन करेगा…’ ट्रेन में वेंडरों की गुंडागर्दी, यात्री को बुरी तरह पीटा
Video: बिहार कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. एक ट्रेन का यह वीडियो है जिसमें शिकायत करने पर एक युवक को वेंडरों ने मिलकर पीटा. युवक ने पूरे घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जो सामने आया है.
Modified date:
Modified date:
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

