पटना. तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का प्रकरण सामने आने के बाद रालोजपा ने बड़ा कदम उठाया है.अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.वे अभी रालोजपा के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने गुरुवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया.दरअसल तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए आकाश की बहन अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा करने के साथ उनकी फोटो भी शेयर की थी. दोनों की तस्वीर सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.इसके बाद से आकाश यादव लगातार अपनी बहन अनुष्का यादव और तेज प्रताप के समर्थन में बयानबाजी और लालू परिवार को घेरने की बात कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है