राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में दो दिवसीय संगीताचार्य पंडित हीरालाल मिश्रा सम्मान व संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय की तरफ से त्रिवेणी कला केन्द्र संस्था द्वारा आयोजित किया गया. महोत्सव का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सोनी श्रीवास्तव, पद्मश्री अशोक कुमार बिस्वास, रजनी सिन्हा, वार्ड पार्षद- 43, संस्था अध्यक्ष डॉ अजय कुमार व सचिव विजय कुमार मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की उद्घोषणा सोमा चक्रवर्ती ने किया. इस वर्ष 2025 का संगीताचार्य पंडित हीरालाल मिश्र सम्मान भागलपुर के पंडित गोकुल प्रसाद मिश्र (तबला वादन) और वैशाली के गुरु शिलानाथ सिंह (शास्त्रीय गायन) को प्रदान किया गया. इस मौके पर त्रिवेणी कला केन्द्र के कलाकारों की तरफ से शारदा वंदना की प्रस्तुति की गयी. इसके बाद शुभाश्री मिश्रा व दल की तरफ से शिव स्तुति की प्रस्तुति दी गयी. वहीं सोमवार को अनुदीप डे द्वारा गायन, रुम्पा डे के दल द्वारा गणेश वंदना व तराना और राम चन्द्र द्वारा भरतनाट्यम नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है