26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेशेवर अपराधियों की संपत्ति जब्ती का आदेश

राज्य में अपराध पर लगाम कसने को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय आयोजित सभी रेंज आईजी, डीआइजी और जिलों के एसपी की बैठक में डीजीपी विनय कुमार अन्य दिनों से अलग तेवर में नजर आये.

संवाददाता, पटना राज्य में अपराध पर लगाम कसने को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय आयोजित सभी रेंज आईजी, डीआईजी और जिलों के एसपी की बैठक में डीजीपी विनय कुमार अन्य दिनों से अलग तेवर में नजर आये. जिल जिलों में हाल ही में कानून व्यवस्था को लेकर चिंताजनक खबरें आयी हैं वहां के पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए फील्ड में सक्रिय रहने की नसीहत दी. लापरवाह अफसरों को फटकार लगाते हुए डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि सभी जिला पेशेवर अपराधियों की पहचान कर संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करें. सभी एसपी- एसएसपी को जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में डीजीपी ने डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करना भी प्राथमिकता होगी. इसमें ढिलाई करने वाले सीनियर अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जायेगी. बैठक में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स वाहनों की संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती कर रिस्पॉन्स टाइम को कम करने की रणनीतिक पर भी विशेष जोर दिया. स्पीडी ट्रायल की बाधाओं को दूर करने का भी निर्देश दिया. बक्सर और पटना की घटना पर दी प्रतिक्रिया डीजीपी विनय कुमार ने बक्सर और पटना की घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी है. डीजीपी ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की विशेष टीम को बक्सर में फायरिंग की घटना की जांच के लिए भेजा गया है. अहियापुर की इस घटना में तीन लोगों की मौत की घटना गंभीर है. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे अवैध भूमि कब्जे की पृष्ठभूमि सामने आई है और इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. पटना में हाल में हुई गोलीबारी की घटना पर डीजीपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी की कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel