22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ration Card: पटना जिले में एक लाख से अधिक लोगों के बीच बांटा गया नया राशन कार्ड, सस्ते दामों पर मिलेंगे अनाज…

पटना: पटना जिले में अब तक एक लाख, 61,352 लोगों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया गया है. साथ ही 5,82,268 परिवार के 35,77,931 सदस्यों के बीच दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल दिया जा रहा है. इतना ही नहीं 1,19,188 अंत्योदय परिवारों को प्रति परिवार 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल नियमित खाद्यान्न के रूप में दिया जा रहा है. प्रति किलो गेहूं दो रुपये व प्रति किलो चावल तीन रुपये लिये जा रहे हैं.

पटना: पटना जिले में अब तक एक लाख, 61,352 लोगों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया गया है. साथ ही 5,82,268 परिवार के 35,77,931 सदस्यों के बीच दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल दिया जा रहा है. इतना ही नहीं 1,19,188 अंत्योदय परिवारों को प्रति परिवार 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल नियमित खाद्यान्न के रूप में दिया जा रहा है. प्रति किलो गेहूं दो रुपये व प्रति किलो चावल तीन रुपये लिये जा रहे हैं.

मुफ्त में पांच किलो खाद्यान्न के साथ एक किलो चावल दी जा रही

यह जानकारी पटना के डीएम कुमार रवि ने दी. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह से प्रति सदस्य को मुफ्त में पांच किलो खाद्यान्न के साथ एक किलो चावल दी जा रही है. मुफ्त खाद्यान्न नवंबर तक राशन कार्डधारियों को दिया जायेगा.

Also Read: बिहार की जीविका दीदियों ने 4 महीने में की 40 लाख की आमदनी, मिथिला पेंटिंग वाले मास्क ने मचाई धूम
426 जनवितरण प्रणाली दुकान की रिक्ति का निकाला गया था विज्ञापन

डीएम ने बताया कि जिले में 426 जन वितरण प्रणाली की दुकानों की रिक्ति विज्ञापन के माध्यम से निकाली गयी थी. इसमें 358 दुकानों का लाइसेंस जिला स्तर से चयन कर अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से दिया गया है. इसके साथ ही रद्द हुए जन वितरण प्रणाली दुकानों का विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया गया है.

निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा हुई धान की खरीद

पटना जिले में खरीफ विपणन मौसम 2019-20 में सांकेतिक धान खरीद का लक्ष्य 115000 मीटरिक टन निर्धारित किया गया था. लेकिन, निर्धारित लक्ष्य से अधिक 137656.523 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी. इसमें 21,177 किसान लाभान्वित हुए. जिन्हें 261.98 करोड़ का भुगतान किया गया.

डीएम ने बताया…

डीएम ने बताया कि जिले में अधिप्राप्त 137656.523 मीटरिक टन के खिलाफ 92229.87 मीटरिक टन सीएमआर प्राप्ति का लक्ष्य था, जिसे शत-प्रतिशत राज्य खाद्य निगम के गाेदामों में सफलतापूर्वक जमा कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें