– राहवीरों को अब 25 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा संवाददाता, पटना परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में हुई परिवहन मंत्रियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के इलाज के लिए केंद्र सरकार अब डेढ़ लाख रुपये तक की सहायता देगी. यह सुविधा पूरी तरह से कैसलेस होगी.साथ ही,सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीरों को अब 25 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. मंत्री ने कहा राहवीरों को घायलों को किसी भी हास्पिटल में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर इसको लेकर सभी डीएम-एसपी को निर्देश भेजा जा रहा है कि जिलों इसको लेकर अस्पतालों में बैठक करें. घायलों को हास्पिटल तक पहुंचाने वालों को परेशान नहीं करें और तुरंत उस घायल व्यक्ति का इलाज करें. सड़क सुरक्षा कम करने के लिए जिलों में करेंगे बैठक मंत्री ने कहा कि राज्य में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पटना, मुजफ्फरपुर, सारण, मोतिहारी, गया, नालंदा जैसे छह जिलों में जीरो फैटेलिटी का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए रोड सुधार समेत अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे है. अगले माह से इन सभी छह जिलों से सड़क सुरक्षा के तहत व्यापक कार्य शुरू होगा, ताकि कम से कम सड़क दुर्घटनाएं हो. इसकी शुरुआत इन्हीं छह जिलों से की जायेगी. इसके बाद बाकी सभी जिलों में परिवहन मंत्री, सचिव और अन्य अधिक जिलों में बैठक करेंगे. राज्य भर में दो हजार बसें 102 से जुड़ेगी मंत्री ने कहा दुर्घटना में घायलों को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए दो हजार से अधिक एम्बुलेंस को 102 इमरजेंसी नंबर से टैग किया जा रहा है. झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से बिहार आवागमन सुलभ हो इसके लिए राज्य में जल्द ही 149 नयी इंटरस्टेट बसें शुरू की जायेगी. मंत्री ने कहा विभाग योजना के तहत 1586 एंबंलेंस अभी 102 से जुड़े हुए है. अब जल्द ही दो हजार और एंबुलेंस को जोड़ने से घायलों को अस्पताल तक पहुंचने में सहूलियत होगी. मंत्री ने कहा कि जल्द ही इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करेंगे, ताकि दो हजार और एंबुलेंस भी 102 से जुड़ सकें. झांकी में छह महादलित महिला चालक पिंक बस चलायेंगी मंत्री ने कहा आठ जिलों में 100 पिंक बसें संचालित हो रही हैं, जिससे महिलाओं को सुरक्षित सम्मानजनक यात्रा का अवसर मिल रहा है. गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में विभाग की झांकी में छह महादलित महिला चालक पिंक बस चलायेंगी. इसके अलावा, औरंगाबाद स्थित आइडीटीआर से ट्रेनिंग पूरी कर चुकी महिला चालकों को जल्द ही पिंक बस चलाने का लाइसेंस जारी किया जायेगा. राज्य सरकार जल्द ही पिंक बसों में 250 महिला चालकों व 250 महिला संवाहकों की नियुक्ति करने जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

