19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के तकनीकी संस्थानों में आज से शुरू होगी ऑफलाइन पढ़ाई, सभी स्टूडेंट्स को इन बातों का करना होगा पालन

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना होगा. लाइब्रेरी का इस्तेमाल करते समय भी सभी स्टूडेंट्स को मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा.

पटना. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में सोमवार से ऑफलाइन मोड में क्लास शुरू जायेगी. इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी कर दिया है. सभी को दोनों वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर कैंपस आना होगा. कैंपस का हॉस्टल भी खोल दिया गया है. कैंपस में सोशल डिस्टैंसिंग बना कर रखना होगा व मास्क पहन कर रहना होगा. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना होगा. लाइब्रेरी का इस्तेमाल करते समय भी सभी स्टूडेंट्स को मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा.

आइआइटी और एनआइटी में भी आज से ऑफलाइन क्लास

एनआइटी पटना में बीटेक प्रथम वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होगी. अब तक हाइब्रिड मोड में कक्षाओं का संचालन हो रहा था. अभी बीटेक ऑफलाइन कक्षाओं के लिए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को बुलाया जा रहा है. होली के बाद अन्य सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को बुलाया जायेगा. वहीं, आइआइटी पटना में 21 फरवरी से बीटेक सेकेंड इयर और एमएससी फर्स्ट इयर की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. अन्य स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी. केवल एमएससी फर्स्ट इयर और बीटेक सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स को ही कैंपस में बुलाया गया है.

सीआइएमपी में ऑफलाइन मोड में शुरू होगी पढ़ाई

चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) में भी ऑफलाइन मोड में पढ़ाई की तैयारी शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स को हॉस्टल में बुला लिया गया है. तीसरी लहर के दौरान काफी संख्या में स्टूडेंट्स संक्रमित हो गये थे. इस कारण से ऑफलाइन माध्यम की पढ़ाई बाधित हुई थी. संस्थान में अभी ऑनलाइन मोड में पढ़ाई चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें