11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पहुंचे पटना के गायघाट रिमांड होम, 42 लड़कियों से लिया बयान, सात को सुनवाई

इन लड़कियों का बयान को हाइकोर्ट में सात फरवरी को सुनवाई के दौरान दायर की जाने वाली शपथ पत्र में शामिल किया जायेगा. जांच टीम ने रिमांड होम में तैनात सुरक्षा कर्मियों का भी इस संबंध में बयान दर्ज किया है.

पटना. समाज कल्याण विभाग की जांच टीम शनिवार को गायघाट रिमांड होम पहुंची. टीम के अधिकारियों ने वहां रह रही करीब 42 लड़कियों के बयान दर्ज किये. ये यह सभी लड़कियां रिमांड होम की अधीक्षिका वंदना पर आरोप लगाने वाली युवती के साथ रह रही हैं. जानकारी के मुताबिक टीम ने इन लड़कियों का बयान को हाइकोर्ट में सात फरवरी को सुनवाई के दौरान दायर की जाने वाली शपथ पत्र में शामिल किया जायेगा. जांच टीम ने रिमांड होम में तैनात सुरक्षा कर्मियों का भी इस संबंध में बयान दर्ज किया है.

वहीं, विभाग ने अपने अधिकारियों को सभी बालिका गृह, रिमांड होम में निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. विभाग ने अधिकारियों से कहा है कि सभी होम का निरीक्षण करें और वहां की भी तकनीकी उपकरणों को देखे. साथ ही, अगर किसी जगह पर कैमरा या किसी अन्य उपकरण का काम पूरा नहीं हुआ हो, तो उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाये. इस मामले में हाइकोर्ट में सात फरवरी को सुनवाई होगी.

सभी शेल्टर होम की जांच को पीआइएल दायर

पटना. पटना हाइकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य के सभी शेल्टर होम और रिमांड होम की जांच के लिए एक जनहित याचिका दायर की गयी है. हाइकोर्ट में औरंगाबाद की सुषमा कुमारी की याचिका अधिवक्ता अलका वर्मा ने दायर की है. याचिका में सभी शेल्टर होम की निगरानी जांच के लिए अनुरोध किया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel