10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगूठी, ब्रेसलेट और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर छात्र नहीं दे सकेंगे JEE Advanced का एग्जाम, एडमिट कार्ड जारी

JEE Advanced 2021 Admit Card: सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों अपने साथ 50 मिलीलीटर वाली हैंड सैनिटाइजर की पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं.

आइआइटी खड़गपुर ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) एडवांस्ड 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जेइइ मेन परीक्षा पास करके एडवांस्ड के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स jeeadv.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड का आयोजन तीन अक्तूबर को ऑनलाइन दो शिफ्ट में किया जायेगा.

पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. जेइइ एडवांस एडमिट कार्ड 2021 में एक डिक्लेरेशन फॉर्म भी जारी किया गया है. जिसे अभ्यर्थियों को भरना होगा. इस फॉर्म में कोविड-19 से संबंधित सभी विवरण की जानकारी देनी होगी. सभी परीक्षार्थियों को डिक्लेरेशन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा.

छात्रों को जेइइ एडवांस (JEE Advanced) सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध आइडी प्रूफ लेकर आने को कहा गया है. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को पारदर्शी बोतल में पीने का पानी व पेन, पेंसिल लाने की अनुमती दी गयी है. परीक्षा हॉल में घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है. पकड़े जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर कार्रवाई की जायेगी.

सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों अपने साथ 50 मिलीलीटर वाली हैंड सैनिटाइजर की पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं. परीक्षार्थियों को अंगूठी, ब्रेसलेट, झुमके, नाक की पिन, चेन, हार, लटकन, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाले कपड़े जैसी कोई चीज परीक्षा केंद्र पर पहन कर आना नहीं है.

10 से 11 अक्तूबर तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति:- आइआइटी खड़गपुर प्रशासन ने बताया कि अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 26 सितंबर से तीन अक्तूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों द्वारा दी गयी आंसर की जानकारी पांच अक्तूबर को जारी कर दिया जायेगा. प्रश्नों पर आपत्ति 10 से 11 अक्तूबर तक दर्ज करवा सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड 2021 का फाइनल आंसर की जारी करने के साथ ही रिजल्ट 15 अक्तूबर को जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 से 16 अक्तूबर तक होगा. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 18 अक्तूबर को होगा. वहीं, इसका रिजल्ट 22 अक्तूबर को जारी किया जायेगा.

Also Read: REET Exam 2021: अजमेर में ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी, जयपुर में पुलिस ने सॉल्वर गैंग पर कसा शिकंजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें