कार्यालय में फेसबुक लाइव में जदयू के प्रवक्ता संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश प्रवक्ता डाॅ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सुशासन और विकास की पहचान हैं. उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति भयावह थी. शाम के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे. अपराधियों का बोलबाला था, प्रशासन पंगु था और कर्मचारियों को वेतन तक समय पर नहीं मिल पाता था. सड़कों की हालत इतनी जर्जर थी कि लोग मजाक में कहते थे कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. डॉ यादव ने यह बातें शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में फेसबुक लाइव के दौरान कहीं. इसका विषय था- ‘नीतीश कुमार बिहार के लिए जरूरी क्यों?’ फेसबुक लाइव में नीतीश सरकार के किये गये विकास संबंधी कामकाज की चर्चा डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने की. उन्होंने कहा कि 2005 से 2025 तक का काल बिहार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला सशक्तीकरण के लिए जाना जायेगा. अब वर्ष 2025 से 2030 का काल औद्योगीकरण का होगा. इस दौरान उद्योग स्थापित होंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बिहार नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पूरे जीवन को बिहार की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. उनकी स्वच्छ छवि, सुशासन का माॅडल और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता ही कारण है कि आज बिहार को देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया आदर की दृष्टि से देख रही है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को भ्रम फैलाने वालों के झांसे में नहीं आना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

