पटना . वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के झोला उठाए जाने वाला कहे जाने पर कहा कि निषाद समाज अब लोडर नहीं, लीडर बनने वाला है. भाजपा अध्यक्ष अपनी बात वापस लें, नहीं तो उन्हें निषाद को झोला उठाने वाला कहना महंगा पड़ेगा. उन्होंने कहा इस शब्द के लिए भाजपा अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए, यह पूरे निषाद समाज एवं बिहार का अपमान है. सहनी ने कहा है कोई अपने समाज के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है, तो वह झोला नहीं उठाता, वह अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वाह करता है और यह मैं जीवनभर करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है