संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में नये सत्र की पढ़ाई अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू की जायेगी. नये सत्र में कक्षा छह से ऊपर की कक्षाओं में एनसीइआरटी आधारित किताबों से बच्चों को पढ़ाया जायेगा. एससीइआरटी ने पुस्तक में बदलाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों के बीच अंतर कम करने के लिए सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर की किताबों को भी शामिल किया जायेगा. एससीइआरटी ने कहा है कि इस आधुनिक युग में कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक है. इसको देखते हुए प्रत्येक कक्षा के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर की किताब शामिल करने का निर्णय लिया गया है. एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने भी पिछले दिनों परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर की किताब और कक्षा छह से ऊपर के क्लास में एनसीइआरटी की किताबें चलाने की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत स्कूलों से सकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जल्द ही अन्य विषयों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का सहारा लेते हुए बच्चों में सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जायेगा.प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए एनसीइआरटी पुस्तक उपयोगी
एससीइआरटी ने कहा है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से ऊपर में एनसीइआरटी की पुस्तक चलायी जाती है, तो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को सबसे अधिक फायदा होगा. इसको देखते हुए बिहार के सरकारी स्कूलों में एनसीइआरटी आधारित पुस्तक चलाने पर निर्णय लिया गया है. इसके अलावा स्कूलों की पुस्तकालयों में कक्षा छह से ऊपर तक की कक्षाओं में एनसीइआरटी पुस्तक का एक-एक सेट उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबें भी पुस्तकालय में रखी जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है