12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सात जिलों का बनेगा नया गजेटियर, 55 साल बाद होगी हर छोटी-बड़ी जानकारी अपडेट

Gazetteer: गजेटियरों को तैयार के बाद संबंधित जिले की जानकारी आमलोगों को उपलब्ध हो सकेगी. इतना ही नहीं बिहार के इन जिला गजेटियरों की डिजिटल प्रति भी वेबसाइट के माध्यम से आम लोगों के उपयोग के लिए जारी की जायेगी. इसका फायदा छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा.

Gazetteer: पटना. बिहार के सीमांचल के सात जिलों में जिला गजेटियरों की पांडुलिपि तैयार की जायेगी. इनमें पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला शामिल हैं. प्रस्तावित गजेटियरों में संबंधित जिले से जुड़ी हर महत्वपूर्ण और ताजा जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसका मकसद शासन और प्रशासन के कामकाज को सुगम बनाना है. साथ ही गजेटियरों को तैयार के बाद संबंधित जिले की जानकारी आमलोगों को उपलब्ध हो सकेगी. इतना ही नहीं बिहार के इन जिला गजेटियरों की डिजिटल प्रति भी वेबसाइट के माध्यम से आम लोगों के उपयोग के लिए जारी की जायेगी. इसका फायदा छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा.

पहले भी हो चुकी है कोशिश

बताया जाता है कि इससे पहले भी इन जिलों के गजेटियरों की पांडुलिपि तैयार करने के लिए निविदा निकाली गई थी, लेकिन तकनीकी वजहों से उसे रद्द कर दिया गया. एक बार फिर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसे प्रकाशित करने का फैसला किया है. इस बार भी विभाग पांडुलिपि तैयार करने के लिए एजेंसी की मदद लेने का निर्णय लिया है. साथ ही एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगले दो महीने में पांडुलिपि तैयार करने का काम शुरू होने की संभावना है.

1970 में गजेटियर का हुआ था अंतिम प्रकाशन

इससे पहले वर्ष 1970 में गजेटियर का अंतिम प्रकाशन हुआ था. उस समय इन सात में अधिकांश जिले भागलपुर जिले का हिस्सा थे. ऐसे में दशकों पुराने दस्तावेजों की जरूरत इन जिलों के लिए होने पर इसकी खोज भागलपुर जिला आकर करनी पड़ती थी. ऐसे में सभी जिलों का अलग-अलग गजेटियर तैयार होने के बाद यह समस्या खत्म हो जायेगी. नये गजेटियर में सरकार के संबंधित सभी विभागों की जिलास्तरीय जानकारी रहेगी. साथ ही जिले में चलाई जा रही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और उसके फलाफल की भी जानकारी रहेगी.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel