23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ जिलों में नये डीडीसी,बिप्रसे के 36 अधिकारी को एसडीओ के पद पर की गयी तैनाती

आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

संवाददाता,पटना आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया शुरू हो गई है.राज्य सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा(आइएएस) के एक दर्जन अधिकारी और बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 36 अधिकारियों का तबादला किया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.12 आइएएस अधिकारियों में से आठ को जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) और तीन को नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं बिप्रसे के 36 अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर तैनात किया गया है. डॉ.अनुपमा सिंह बनाई गई स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना के अनुसार भोजपुर डीडीसी डा अनुपमा सिंह को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं नये डीडीसी के रूप में डा प्रीति को जहानाबाद, गुंजन को भोजपुर, शैलजा पांडे को समस्तीपुर, सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर, प्रवीण कुमार को बेगुसराय, आकाश चौधरी को बक्सर, सारा अशरफ को सुपौल और अनिल बसाक को मधेपुरा का डीडीसी बनाया गया है. जबकि बाढ़ के एसडीओ शुभम कुमार को भागलपुर,शिवाक्षी दीक्षित को मुंगेर और लक्ष्मण तिवारी को बेतिया का नगर आयुक्त के पद की जिम्मेदारी दी गयी है. चंदन कुमार को बाढ़ और अभिषेक कुमार को मसौढ़ी अनुमंडल की जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel