ePaper

NEET छात्रा केस में बड़ा अपडेट: हॉस्टल मालिक को झटका, अदालत ने जमानत अर्जी की खारिज

22 Jan, 2026 9:56 pm
विज्ञापन
neet student death-case patna hostel owner bail rejected

नीट की छात्रा के मौत मामले में हॉस्‍टल मालिक की जमानत याचिका खारिज. प्रतिकात्‍मक फोटो

NEET Student Death Case : पटना में रह कर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में अदालत ने हॉस्टल मालिक की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. जानिए केस से जुड़ा पूरा अपडेट.

विज्ञापन

NEET Student Death Case :नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की रहस्यमयी मौत के मामले में पटना की अदालत ने गुरुवार को कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने हॉस्टल के मालिक को बड़ा झटका देते हुए अभियुक्त की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के हॉस्टल से जुड़े इस हाई-प्रोफाइल मामले में अदालत सख्‍त है.

जेल में रहेगा हॉस्टल मालिक

पटना सिविल कोर्ट की प्रथम श्रेणी की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कुमारी प्रिंकी प्रियंका ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं. दलील सुनने के बाद हॉस्टल के मालिक मनीष कुमार रंजन को जमानत देने से मना कर दिया है. यानी Bail Reject होने के बाद अब मनीष रंजन को जेल में ही रहना होगा.

एक मात्र गिरफ्तारी है

9 जनवरी को चित्रगुप्त नगर थाने में मृतका के पिता के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मनीष कुमार रंजन को गिरफ्तार किया था. 15 जनवरी 2026 को गिरफ्तारी के बाद से मनीष न्‍यायिक हिरासत में हैं. नीट छात्रा की मौत के मामले में यह अब तक हुई एक मात्र गिरफ्तारी है. 

निजी अंगों पर चोट की है रिपोर्ट

पिता के एफआईआर के अनुसार, छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गई थी. पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान हैं. उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास का भी शक जताया है. गंभीर हालत में छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्‍टमॉटम में भी उसके निजी अंगों पर चोट की रिपोर्ट है.

कोर्ट ने परिवार को दी राहत

जांच एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल में जुटी हैं. अदालत के इस फैसले को पीड़ित परिवार के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. अब सबकी निगाहें आगे की जांच और चार्जशीट पर टिकी हैं. जांच और चार्जशीट के बाद यह साफ हो सकेगा कि छात्रा की मौत के पीछे का सच आखिर क्या है.

Also Read : NEET छात्रा मौत मिस्ट्री : माता-पिता के साथ खरीदी गई नींद की दवा, CCTV फुटेज गायब…! SIT के सुरागों ने बढ़ाया सस्पेंस

विज्ञापन
Keshav Suman Singh

लेखक के बारे में

By Keshav Suman Singh

बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें