मुख्य बातें
बिहार में हर तरफ नवरात्र की धूम मची है. भक्त मां की भक्ति में डूबे हुए हैं. हर तरफ पूजा पंडाल और मंदिर में सुबह शाम माता की आरती और पाठ की जा रही है. हर पंडाल और मंदिर की सजावट की खासियत उसका थीम बेस्ड डेकोरेशन और लाइटिंग है. शहर के विभिन्न इलाकों में लाइटिंग, रिबन और सजावट का कार्य जारी है.
