बिहार के चंपारण में बड़ा खेल धराया है. नरकटियागंज में अधिसूचित ग्रामीण कार्य विभाग के नरकटियागंज मंडल का कार्यालय बेतिया में चल रहा था. शहर के सरस्वतीनगर में हुई छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि नरकटियागंज का कार्यालय बेतिया में बड़ा बाबू किराये के मकान में चला रहे थे. जहां बकायदा कुर्सी, मेज, कम्प्यूटर इत्यादि रखे हुए मिले.
डीएम के निर्देश पर पड़ा छापा
छापेमारी के दौरान तमाम दस्तावेज भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिखा. एक लिपिक व दो ऑपरेटर भी काम करते पाये गये. हालांकि प्रधान लिपिक मौके से गायब रहा. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर वहां मौजूद तमाम संवेदक भाग खड़े हुए. दरअसल, पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का एक कार्यालय नरकटियागंज में भी संचालित होता है. इसी बीच जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को गुप्त सूचना मिली कि नरकटियागंज के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का एक अवैध कार्यालय बेतिया के सरस्वतीनगर में भी संचालित किया जा रहा है. जहां किसी किराये के मकान में प्रधान लिपिक निवास करते हैं. वहीं पर कार्यालय चलता है.
ALSO READ: बिहार में भी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अपने दर्द को खुलकर लिखा
छापेमारी में मिला अवैध तरीके से चल रहा ऑफिस
सूचना के आधार पर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक टीम बनाते हुए वहां छापामारी करने का निर्देश दिया. जिसके बाद बेतिया सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी विक्रम भास्कर, सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी अजीत कुमार झा ने तत्काल संभावित जगह पर जाकर स्थिति को जाना. जहां आरडब्ल्यूडी का अवैध कार्यालय संचालित होते हुए पाया गया. यहां चल रहे दफ्तर में दो कमरों में विधिवत कार्यालय की तरह ही टेबुल कुर्सी रखे हुए थे. जिसपर बैठकर एक लिपिक एवं दो कम्यूटर ऑपरेटर काम कर रहे थे.
लिपिक ने खुद को बाहर बताया, संवेदक भी भाग खड़े हुए
संबंधित लिपिक राजनंदन की भी खोज की गयी. टीम ने उनसे संपर्क भी स्थापित किया लेकिन उसने अपने आप को बेतिया से बाहर बताया. इधर प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध संचालित कार्यालय पर छापामारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहां पर उपस्थित संवेदक भी भाग खड़े हुए है. जबकि टीम ने कई संचिका एवं मापी पुस्त समेत विधिवत कार्यालय संचालित किये जाने की पुष्टि की है.
होगी सख्त कार्रवाई: डीएम
सूचना के आधार पर संभावित स्पॉट पर टीम को भेजा गया था. नियमावली के तहत अपने कार्यालय से अन्यत्र समानांतर अवैध कार्यालय संचालित करना और बाहरी व्यक्तियों से अवैध ढंग से कार्य कराना घोर अनियमितता है. कार्यपालक अभियंता को नियमतः नरकटियागंज में अधिसूचित कार्यालय से ही सरकारी दायित्वों का निर्वहन किया जाना है. अन्यत्र अवैध ढंग से कार्यालय का संचालन सरकारी कर्मियों के आचरण के विरुद्ध और आपत्तिजनक कार्य है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दिनेश कुमार राय, डीएम पश्चिम चंपारण

