-प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया शिलान्यास
संवाददाता, पटना
नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) आगामी वर्षों में नये स्वरूप में दिखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वविद्यालय में 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विभागों का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया. कुलपति प्रो रवींद्र कुमार ने बताया कि नालंदा जिले में स्थित विश्वविद्यालय के भवन में लैब, ऑनलाइन क्लास रूम, आइटी सेल, इ-लाइब्रेरी, सोलर सिस्टम, कैफेटेरिया, स्मार्ट क्लास रूम आदि का निर्माण होना है. इसके लिए 20 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर विभाग को सौंपा गया था. प्रधानमंत्री ने इन सभी इन्फ्रा को डेवलप करने के लिए शनिवार को ऑनलाइन कार्यक्रम में शिलान्यास किया. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इसके साथ ही ऊर्जा संरक्षण के दृष्टिकोण भवन के ऊपर सोलर सिस्टम इलेक्ट्रिक पैनल लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

